नौकरी छोड़ देश सेवा को चुना इस पत्रकार ने 23 जून 2021 आज की बात (Today'strend)
23 जून 2021 आज की बात (Today'strend) नमस्कार मित्रो आज की बात में हम आपसे एक ऐसी पत्रकार शख्सियत से मुलाकात कराने जा रहे जो भले ही आज हमारे बीच न हो, लेकिन देश और समाज के लिए उन्होंने अपनी रोजी-रोटी को छोड़ देश के लिए आंदोलन को अपनाया था। बात सन् 1921 में असहयोग आन्दोलन के दौरान की है। जब महात्मा गाँधी के सरकारी नौकरी छोड़ने के आह्वान पर स्कूल इंस्पेक्टर पद से मुंशी प्रेमचंद ने आज ही के दिन 23 जून को त्यागपत्र दे दिया था। लेखन में पत्रकारिता और कहानी के मर्मज्ञ रहे मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी जिले (उत्तर प्रदेश) के लमही गाँव में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम आनन्दी देवी तथा पिता का नाम मुंशी अजायबराय था। जो लमही में डाकमुंशी थे। उनका वास्तविक नाम धनपत राय श्रीवास्तव था। मुंशी जी की आरम्भिक शिक्षा फ़ारसी में हुई। बताते हैं माता-पिता का साय उठने से उनका आरंभिक जीवन काफी संघर्षमय रहा था। पन्द्रह वर्ष के हुए तब उनका विवाह कर दिया गया था। उनके सोलह वर्ष की अवस्था में पिता का भी देह...