आज है प्राकट्योत्सव दंडाधिकारी शनिदेव महाराज का 09-10 जून 2021 आज की बात (Today'strend)
09-10 जून 2021
आज की बात (Today'strend)
नमस्कार मित्रो! आज की बात में हम एक बार फिर से धर्म और कर्म की ओर मुड़ते हैं। आजका दिन दंड के देवता यानी शनिदेव के प्राकट्योत्सव के रूप में मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं की माने तो ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनिदेव जी का जन्म हुआ था। जबकि अंग्रेजी माह के अनुसार इस बार शनि जयंती 10 जून 2021 बृहस्पतिवार की है। साथ ही यह दान-पुण्य, श्राद्ध-तर्पण पिंडदान की अमावस्या भी है और इसी दिन वट सावित्री व्रत भी है।
शनिदेव हैं न्यायाधीश : शनिदेव न्याय के देवता हैं उन्हें दण्डाधिकारी और कलियुग का न्यायाधीश कहा गया है। वे कर्मफल प्रदान करने वाले देवता हैं। अर्थात शनिदेव बुरे कर्म करने वालों के शत्रु और अच्छे कर्म करने वालों के मित्र हैं। मान्यता है कि कुंडली में सूर्य है राजा, बुध है मंत्री, मंगल है सेनापति, शनि है न्यायाधीश, राहु-केतु है प्रशासक, गुरु है अच्छे मार्ग का प्रदर्शक, चंद्र है माता और मन का प्रदर्शक, शुक्र है- पति के लिए पत्नी और पत्नी के लिए पति तथा वीर्य बल।
अच्छे कर्मों के आधार पर खूशहाली प्रदाता :- समाज में कोई व्यक्ति अपराध करता है तो शनि के आदेश के तहत राहु और केतु उसे दंड देने के लिए सक्रिय हो जाते हैं। शनि की कोर्ट में दंड पहले दिया जाता है। जबकि बाद में इस बात के लिए मुकदमा चलता है कि आगे यदि इस व्यक्ति के कर्म अच्छे हैं तो दंड की अवधि बीतने के बाद इसे फिर से खुशहाल कर दिया जाए या नहीं।
शनिदेव को यह पसंद नहीं : भगवान शनि को पसंद नहीं है जुआ-सट्टा खेलना, शराब पीना, ब्याजखोरी करना, परस्त्री गमन करना, अप्राकृतिक रूप से संभोग करना, झूठी गवाही देना, निर्दोष लोगों को सताना, किसी के पीठ पीछे उसके खिलाफ कोई कार्य करना, माता-पिता व उनके तुल्य अन्य, सेवकों और गुरु का अपमान करना, ईश्वर के खिलाफ होना, दांतों को गंदा रखना, तहखाने की कैद हवा को मुक्त करना, भैंस या भैसों को मारना, सांप, कुत्ते और कौवों को सताना। सफाईकर्मी और अपंगों का अपमान करना आदि। यदि आपने इस बात को समझकर अपने आचरण सही रखे तो शनिदेव से डरने की जरूरत नहीं।
शनि जयंती पर करें इन मंत्रों का जप
शनि जयंती पर शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उनके मंत्रों जाप करना बेहद शुभफलदायी रहता है। यदि कोई जातक शनि साढ़ेसाती, ढैय्या या फिर शनि के अशुभ प्रभावों से पीड़ित है तो उसे शनि के इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।
शनि जयंती पर करें इन मंत्रों का जाप
ॐ शं शनैश्चराय नम:”
ॐ निलांजन समाभासम रविपुत्रम यमाग्रजंम।
छायामार्तंड संभूतम तमः नमामि शनेश्चरम।।
शनिदेव के पिता हैं सूर्य। जबकि सूर्यदेव की दो पत्नियां हैं संज्ञा और छाया। इन दोनों पत्नियों सूर्य देव की दस संताने हैं। संज्ञा से सूर्य देव के अश्विनी कुमार के रूप में दो पुत्र सहित छह संतान हैं। धर्मराज (यमराज), यमी (यमुना नदी), वैवस्वत मनु। यह प्रलय के बाद संसार को पुनः निर्माण के लिये प्रथम पुरुष हैं। इन्होंने ही मनु स्मृति की रचना की है।
सूर्य देव और माता छाया की प्रथम संतान हैं शनिदेव। जिनको कर्म फल दाता भी कहा जाता है और भगवान शंकर के आशीर्वाद से नवग्रह में सर्वश्रेष्ठ स्थान रखते हैं। जबकि सूर्य-छाया की पुत्री विष्टि भद्रा नाम से नक्षत्र लोक में प्रविष्ट हुई हैं। जबकि इनकी चौथी संतान के रूप में सावर्णि मनु। रेवंत सूर्य-संज्ञा की छटी संतान है।
जय शनिदेव जय शनिदेव जय कर्मकांड के फलदाता।
भक्तों के भय हारी अच्छे को अच्छा फल देते। दुष्टों के संहारी। जय शनिदेव जय शनिदेव जय शनिदेव जय शनिदेव भय हारी। 🙏
👇👇👇👇👇👇
09-10 June 2021
Aaj Ki Baat (Today'strend)
Hello friends! In today's talk we once again turn to Dharma and Karma. Today's day is celebrated as the manifestation of Shani Dev, the god of punishment. According to mythological beliefs, Shani Dev ji was born on the new moon of Jyeshtha month. Whereas according to the English month, this time Shani Jayanti is on Thursday, June 10, 2021. Along with this, it is also the new moon of charity-virtue, Shraddha-tarpan, Pinddan and Vat Savitri fast is also observed on this day.
Shani Dev is the judge: Shani Dev is the god of justice, he has been called the magistrate and the judge of Kali Yuga. He is the god who bestows the fruits of action. That is, Shani Dev is the enemy of those who do bad deeds and friend of those who do good deeds. It is believed that in the horoscope Sun is the king, Mercury is the minister, Mars is the commander, Saturn is the judge, Rahu-Ketu is the administrator, Guru is the guide of the good path, Moon is the mother and the showr of the mind, Venus is the wife for the husband and Husband and semen force for wife.
Provider of happiness on the basis of good deeds: - If a person commits a crime in the society, then under the orders of Saturn, Rahu and Ketu become active to punish him. In the court of Shani, punishment is given first. Whereas later there is a case for whether this person's deeds are good, then after the period of punishment has passed, he should be made happy again or not.
Lord Shani does not like this: Lord Shani does not like gambling, betting, drinking alcohol, begging, adultery, having unnatural sex, giving false testimony, torturing innocent people, doing any work against someone behind one's back. Doing, insulting the parents and others like them, the servants and the guru, being against God, keeping the teeth dirty, freeing the prison air of the cellar, killing buffaloes or buffaloes, tormenting snakes, dogs and crows. Insulting scavengers and handicapped etc. If you understand this and keep your conduct right, then there is no need to be afraid of Shani Dev.
Chant these mantras on Shani Jayanti
To please Shani Dev on Shani Jayanti, chanting his mantras is very auspicious. If a person is suffering from Shani Sadesati, Dhaiya or inauspicious effects of Shani, then he should chant these mantras of Shani.
Chant these mantras on Shani Jayanti
Om Shanaishcharaya Namah"
Nilanjan Samabhasam Raviputram Yamagrajam.
Chhayamartand Sambhootam Tamah Namami Shanescharam.
Sun is the father of Shani Dev. Whereas Suryadev has two wives, Sangya and Chhaya. These two wives are the ten children of Surya Dev. There are six children including two sons in the form of Surya Dev Ashwini Kumar from the noun. Dharmaraja (Yamraj), Yami (Yamuna River), Vaivasvata Manuah is the third child and the first person to recreate the world after the Holocaust. He has composed Manu Smriti.
Shani Dev is the first child of Sun God and Mother Chhaya. Who is also called the giver of the fruits of action and with the blessings of Lord Shankar, holds the best position in the Navagraha. Whereas Vishti, the daughter of Sun-shadow has entered the constellation Lok by the name of Bhadra. While Savarni Manu as their fourth child. Revanth is the sixth child of Surya-Sanya.
Jai Shanidev, Jai Shani Dev, Jai Shani Dev, the fruit giver of the rituals.
Those who lost the fear of the devotees would give good fruits to the good. Destroyers of the wicked. Jai Shani Dev Jai Shani Dev Jai Shani Dev Jai Shani Dev Fear lost. 🙏
Comments
Post a Comment