लैनियां का लेना और दैनियां का देनाएक आत्म लेखन (ऐम्स में जन्मा था ब्रजद्वार का यह जातक) 10 जून 2021 आज की बात (Today'strend )
10 जून 2021
आज की बात (Today'strend)
नमस्कार मित्रो! आज एक ऐसे जातक की बात को लेकर जिक्र करते है। जिसकी जन्म से लेकर अब तक के जीवन सफर की बात करें तो यह कहावत सिद्ध होती है कि ........
"लैनियां को लैनो और दैनियां को देनों"
अर्थात जीवन, यौनि, कर्म और विकर्म इन सभी शब्दों का वास्तविक अर्थ इस संसार से ही होकर गुजरता है। इसलिए आपके पास कष्ट हैं तो क्षोभ मत करिये और सुख हैं तो मान मता करिये। क्योंकि दोनों ही स्थितियों में प्रभु की कृपा ही आपके पास होती है। आइये करते हैं इस जातक के जीवन का अध्ययन...........👇👇
आजके की दिन प्रभु कृपा से एक शिशु ने मानव यौनि में भारत की राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय संस्थान ( All India Institute {ऐम्स-aims}) में माता श्रीमती कैलाशी देवी के गर्भ से जन्म लिया था। इस जातक के जन्म लेते ही माँ के जीवन से बाँझ शब्द का कलंक हट गया था। क्योंकि इस जातक का जन्म स्व. श्रीमती कैलाशी देवी पत्नी स्व. सुरेन्द्र कुमार दीक्षित के विवाह से बीस (20) वर्ष उपरांत हुआ था। तिथि वट अमावस्या की थी और दिनांक 25 मई 1971 की रात के 10 बज कर 15 मिनट हुए थे। बताते हैं कि ब्रज की द्वार देहरी रस की नगरी हाथरस स्थित चांवड गेट पर तगा बंधन के मौके पर बड़िया उत्सव मनाया गया था और नाम रखा गया था बालकृष्ण दीक्षित।
जातक के जन्म के छापा खाना (प्रिंटिंग प्रेस) लाभ वृद्धि होना शुरू हो गई थी। उस वक्त जातक के पिता दैनिक नागरिक नाम से अखबार भी निकालते थे। बाद इस अखबार की जिम्मेदारी बिजनेस की व्यस्तता बढ़ने के कारण उन्होंने अपने ही एक बेरोजगार रिस्तेदार तोताराम को सौंप दी थी। जातक के पिता का छापाखाना अवश्य था, लेकिन पब्लिकेशन अपना नहीं था जातक के पिता अन्य पब्लिकेशन्स के बुक वर्क को करते थे और बहुत ही हार्ड वर्कर थे (कठिन परिश्रमी) पिता के कठिन परिश्रम को देख कर शुरू से ही पिता के सम्मान में सेवाभाव रखता था। तकरीबन 7-8 वर्ष की वाल्यावस्था से ही जातक बालकृष्ण दीक्षित ने समर्पित सेवायें देना शुरू कर दिया था। पिता का कठिन परिश्रम देख कर और पिता के अन्य साथियों को बिजनेस में आगे बढ़ता देख जातक के मन में भी बिजनेस का बीजारोपण हुआ। माता-पिता के सहयोग कठिन परिश्रम से जातक और उसके परिवार ने बिजनेस में अच्छे पैर उस उम्र में जमा लिए जिस उम्र में बच्चे खेला करते हैं। प्रभु कृपा से जहाँ हजारों के लाले होते थे वहाँ लाखों से मजबूती हो गई थी, लेकिन जो भी रहा जातक की तरफ से समर्पित भाव ही रहा। 1990 में सरकरी पाॅलिशी बदलने पर बिजनेस की रफ्तार में कमी आई। 1995 में जातक विवाह बंधन में बंधा। चूंकि बिजनेस की रफ्तार कम हो चली थी और गृहस्थ आश्रम की जिम्मेदारी बढ़ी थी। साथ ही प्राॅरब्ध के बढ़ ने से पिता की भी बक्र दृष्टि के चलते के जीवन में मानसिक-शारीरिक समस्याओं का पहाड़ टूटा। व्यापारिक समस्याओं के समाधान के बजाय पंडित और ज्योतिष के चक्कर में पूरी तरह से पिता जो एक रक्षक के रूप में होता है, वह एक समस्या पुरुष के रूप में जातक के जीवन में समस्याओं का अंबार लेकर खड़े हो गये। इसी दौरान जातक की पत्नी जब प्रथम बार गर्भवती हुई तो देखरेख की कमी और जातक व पत्नी के साथ अव्यवहाल के चलते प्रथम पुत्र समय से पहले जन्म लेकल जाता रहा। कुछ वर्ष बाद पत्नी पुन: गर्भवती हुई। फिर वही समस्या जो पहले थी, पैदा हो गई। मुख्य समस्या थी जातक पिता के साथ ही रहता था। जोभी कमाता पिता के पास जाता। जबकि जातक की निजी जिंदगी जो आवश्यकतायें थी उनकी पूर्ति के लिए उसे खून के आंसू रोने पड़ते थे। फिर भी जीवन की जरूरी आवश्यकताओं बमुश्किल 40% भी पूर्ति नहीं हो पा रही थी। क्योंकि शायद पूर्व जन्म के जो संस्कार थे जोर मार रहे थे। इसी दौरान जातक के जीवन में जो कठिन दौर आया ईश्वर से प्रार्थना है कि किसी के जीवन में ना आये। पत्नी को सही समय पर चिकित्सालय नहीं ले जाया गया। परिणाम घर के आंगन में ही बच्चे का जन्म हो गया। एक तरफ खून में सनी जननी थी तो दूरी ओर खून से लथपथ नवशिशु था। दुखद यह था कि माँ परम हंस थी तो पिता का बालकृष्ण से मोहभंग था। जैसे-तैसे पीड़ित जातक ने जिला चिकित्सालय में एक परिचय नर्स की कृपा से डिलेवरी की सभी
औपचारिकतायें पूर्ण कराई। इसके बाद पैसे के अभाव में नवजात शिशु की हालत बिगड़ने पर समय से उपचार नहीं मिला कई घंटे बीतने के बाद जब जातक मित्रों को पता चला तो कई मित्रों ने मिलकर चंदा इकट्ठा कर के हाथरस के ही एक बाल रोग चिकत्सक के यहाँ भर्ती कराया, लेकिन प्राॅरब्ध तो देखिये आठ दिन बाद वह नवजात शिशु जातक का साथ छोड़ इस दुनिया से चला गया। बच्चे के इस पूरे इलाज में तकरीबन 25 हजार का खर्च आया था। हालांकि उस वक्त सभी खर्च जातक के मित्रों ने ही मिल कर उठाया था। बाद में धीरे-धीरे कर के यह कर्ज चुकाया गया। हां इस दौरान जातक के छोटे भाई त्रिलोकीनाथ ने कुछ रहम दिली दिखाई थी। इसलिए जातक द्वारा आजतक हर स्थान भाई का अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया। भले ही जातक के भाई ने जातक की कमाई का पिता के सहयोग से सबकुछ ले लिया, लेकिन आज तक भाई से एक अच्छे पड़ौसी के रूप में रह रहा है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में भी जातक ने अमर उजाला, हिन्दुस्तान, कल्पतरू, सी एक्सप्रेस, भास्कर आदि प्रिंट मीडिया में अच्छे पदों पर कार्य करते हुए। पिता के सम्मान को बरकरार रखा। वर्ष 2013 में एक दूर के रिश्तेदार विल्डर ने अपने पूर्व के प्राॅरब्ध को वसूलने के लिए जातक से नजदीकियां बढ़ाई और जातक के पत्रकारिता क्षेत्र के पूरे रसूक का लाभ तो उठाया ही। साथ ही जातक की एक मात्र संतान जो पुत्री हैं के लिए जातक की पत्नी ने जो धन पाॅलिशी व डाकखाने आदि के माध्यम से एकत्र किया था, वह भी उस विल्डर की बिल्डिंग में समा गया। अभी कहानी खत्म नहीं है सहाब। क्योंकि जातक के जितने कर्जदार थे सभी मौका पाकर जातक से कर्ज वसूलकर रहे। इसी पूर्व प्राॅरब्ध के कर्ज के क्रम में एक चौधरी ने धोखा देकर लाखों की चपत दी। फिलहाल जातक जिंदगी से हार नहीं मान रहा है और जूझ रहा है। जिस दिन जातक जन्मा था अर्थात पचास वर्ष पूर्व आजके ही दिन यानी वट अमावस्या थी और आज पचास वर्ष पूर्ण होने पर भी वट अमावस्या है।
होने के लिये क्या है सहाब यह एक कहानी है, लेकिन यह कहानी यह सबक अवश्य सिखा कर जाती हैं। किसी का लेना है और किसी का देना। कोई बाप बन कर लेता हे तो बेटा बन कर देता है। इसमें दुःखद मनाने और सुख जताने की कोई बात नहीं है। यह संसार सुख-दुःख का भंडार है, लेकिन सुख-दुःख कर्मानुसार ही मिलते हैं। पढने के लिए धन्यवाद अगर समझने का प्रयास किया है आप धन्य हैं और अगर आप पूरी तरह से समझ गये है तो आपके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम है।
आप सभी को शनिदेव जन्मोत्सव व वट अमावस्या की कोटि-कोटि बधाई।
संजय दीक्षित
10 June 2021
Aaj Ki Baat (Today'strend)
Hello friends! Today let's talk about such a person. If we talk about the journey of life from birth till now, then this proverb proves that.........
"Give the Lani to the Lano and the Daisy"
That is, the real meaning of all these words life, sexuality, karma and vikarma passes through this world only. That's why if you have troubles, don't be upset and if you have happiness, then don't feel sorry. Because in both the situations the grace of the Lord is with you. Let us study the life of this person...........
On this day, by the grace of the Lord, an infant was born in human sex from the womb of mother Mrs. Kailashi Devi in the All India Institute (All India Institute {AIIMS-aims}) located in the capital of India. As soon as this person was born, the stigma of the word sterile was removed from the life of the mother. Because the birth of this person is self. Smt. Kailashi Devi Wife of Late. It happened after twenty (20) years from the marriage of Surendra Kumar Dixit. The date was of Vat Amavasya and it was 10.15 minutes on the night of 25 May 1971. It is said that the Badiya festival was celebrated on the occasion of Taga Bandhan at the Chanvad Gate located in Hathras, the city of Dehri Ras, the gate of Braj and was named Balkrishna Dixit.
After the birth of the native, the profit of printing press had started increasing. At that time the father of the native also used to bring out newspapers under the name Dainik Nagrik. Later, due to the increasing busyness of the business, he handed over the responsibility of this newspaper to his own unemployed relative Totaram. Jataka's father definitely had a printing press, but the publication was not his own was. From the age of about 7-8 years, the native Balkrishna Dixit started giving dedicated services. Seeing the father's hard work and seeing the father's other companions progressing in the business, the seeds of business were planted in the mind of the person. With the support of the parents, the native and his family got a good foot in the business at the age in which children play. By the grace of the Lord, where there used to be thousands of people, there was strength from lakhs, but whatever remained, the devotion remained from the person's side. In 1990, the pace of business slowed down after changing the government policy. In 1995, the native got married. Since the pace of business had slowed down and the responsibility of the householder had increased. At the same time, due to the increase of destiny, the mountain of mental and physical problems broke in the life of the father. Instead of solving business problems, the father who is completely a savior in the affair of Pandit and astrology, he stood in the form of a problem man with a plethora of problems in the life of the native. During this time, when the wife of the native became pregnant for the first time, due to lack of care and disturbances with the native and the wife, the first son kept taking birth prematurely. A few years later the wife became pregnant again. Then the same problem as before arose. The main problem was that the person lived with the father. Whoever earns goes to the father. Whereas for the fulfillment of the needs of the person's personal life, he had to cry tears of blood. Still, barely even 40% of the essential necessities of life were being met. Because perhaps the sanskars of the previous birth were getting louder. During this, the difficult phase that came in the life of the person is praying to God that it should not come in anyone's life. The wife was not taken to the hospital on time. As a result, the child was born in the courtyard of the house. On one side there was a blood-soaked mother, while on the other hand there was a new-born baby covered in blood. The sad part was that the mother was the ultimate swan and the father was disillusioned with Balakrishna. Somehow, the victim got all the formalities of delivery completed by the grace of an introduction nurse in the district hospital. After this, due to the lack of money, the condition of the newborn deteriorated and treatment was not received in time, after several hours, when the native friends came to know, many friends gathered donations and admitted them to a pediatrician in Hathras, but See the fate, after eight days, he left this world leaving behind the new born child. About 25 thousand were spent in this complete treatment of the child. However, at that time all the expenses were borne by the friends of the native only. Later this loan was repaid gradually by tax. Yes, during this time the younger brother of the native, Trilokinath, had shown some mercy. Therefore, till date, the native has indirectly cooperated with the brother everywhere. Even though the brother of the native took everything of the income of the native with the help of his father, but till date he is living as a good neighbor from the brother.
In the field of journalism also, the person worked in good positions in print media like Amar Ujala, Hindustan, Kalpataru, Sea Express, Bhaskar etc. He retained the honor of his father. In the year 2013, a distant relative, Wilder, grew close to the native to recover his former destiny and took advantage of the entire clout of the native's journalism field. Also, for the only child of the person who is a daughter, the money that the wife of the native had collected through police and post office etc., also got absorbed in the building of that wilder. The story is not over yet, sir. Because all the debtors of the person were taking the opportunity to collect the debt from the person. Earlier, in the course of the debt of destiny, a Choudhary cheated and cheated millions. At present, the person is not giving up on life and is struggling. The day the person was born i.e. fifty years ago, it was Vat Amavasya and today it is Vat Amavasya even after completing fifty years.
What is there to be, sir, this is a story, but this story definitely teaches this lesson. Some take and some give. If someone takes it as a father, he does it as a son. There is no point in celebrating sad and expressing happiness in this. This world is a storehouse of happiness and sorrow, but happiness and sorrow are found only according to karma. Thank you for reading, if you have tried to understand, you are blessed and if you have understood completely then there is a lot of respect at your feet.
Wishing you all a very Happy Shani Dev Janmotsav and Vat Amavasya.
Sanjay Dixit
Comments
Post a Comment