क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

07 जून 2021
आज की बात (Today'strend)
नमस्कार मित्रो! आज की बात में भी हम धर्म की ही चर्चा करेंगे। क्योंकि लगातार एकादशी के बाद हमको सोमवार प्रदोष व्रत के विषय में कुछ जानने समझने का अवसर मिल रहा है। बताया जाता है कि आज यानी सोमवार को जून का पहला प्रदोष व्रत है। हिंदू पंचांग के अनुसार, सोमवार को सुबह 08 बजकर 48 मिनट तक द्वादशी है। फिर त्रयोदशी तिथि आरंभ हो जायेगी। विद्वजनों के मुताबिक  प्रदोष व्रत 
जिस प्रकार प्यास के लिये पानी जरूरी है। ठीक उसी प्रकार सफलता के लिए स्वप्न देखना जरूरी है। जिसके जितने बड़े सपने होते है, उनकी सफलता भी उतनी बड़ी होती है। क्योंकि सपने सजोकर रखने के लिए नहीं होते, सपनों को तो साकार किया जाता है। सपने जभी साकार होते है,  तब आप बहाने छोड़ देते हैं। अगर आपने भी देखे है कुछ सपने और चाहते हैं उन्हें साकार करना तो आइये मिलाइये हाथ और ले लीजिये हमारा साथ। हमारा तो बहानों से दूर-दूर तक का कोई रिश्ता नहीं है। आपको भी छोड़ ने होंगे बहाने और पानी होगी सफलता। तो आइये और लग जाइये आज से और अभी से: -👉   हमारा संपर्क सूत्र +91 8630588789
+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷

हर माह के त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। बताते हैं कि त्रयोदशी तिथि भगवान शंकर को समर्पित होती है। अर्थात इस दिन शिव परिवार की पूजन का विधान सनातन धर्म में बताया गया है। इस श्राद्धालु भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना करने के साथ ही व्रत भी रखते हैं। इसीलिए शास्त्रानुसार, सोमवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की प्रदोष काल में पूजा करने से कल्याण होता है।

         प्रदोष काल के विषय में ऐसा माना जाता है कि सूर्यास्त से 45 मिनट पूर्व और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक का समय प्रदोष काल होता  है। सनातन धर्म में यह मान्यता भी है कि प्रदोष काल में भगवान शंकर की पूजा करने से बिगड़े काम बन जाते हैं। इसके साथ ही घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है। साथ ही इस पूजन के प्रभाव से जातक को निरोगी होने भी आशीर्वाद मिलता है।
आज की प्रदोष के यह मुहूर्त विद्वानों ने बताये हैं

ब्रह्म मुहूर्त:- 03:34 एएम से 04:16 तक।
अभिजित मुहूर्त:- 11:20 एएम से 12:14 पीएम तक।
विजय मुहूर्त:- 02:03 पीएम से 02:58 पीएम तक।
गोधूलि मुहूर्त:- 06:23 पीएम से 06:47 पीएम तक।
अमृत काल:- 12:10 एएम, जून 08 से 01:59 एएम, जून 08 तक।
पूजा में यह बताई गई है समग्री 

प्रदोष व्रत में पूजा की थाली में अबीर, गुलाल, चंदन, अक्षत, फूल, धतूरा, बिल्वपत्र, जनेऊ, कलावा, दीपक, कपूर, अगरबत्ती और फल होना चाहिए.

प्रदोष व्रत में क्या करें ग्रहण

इस व्रत में पूरे दिन अन्न ग्रहण नहीं किया जाता है। सुबह स्नान करने के बाद दूध पी सकते हैं। इसके बाद व्रत का संकल्प लें। प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा के बाद फलाहार कर सकते हैं। प्रदोष व्रत में नमक खाने की मनाही होती है। सिर्फ फल का सेवन करना चाहिए।


👇👇👇👇👇👇

07 June 2021
 Aaj Ki Baat (Today'strend)
 Hello friends!  In today's talk also we will discuss religion itself.  Because after continuous Ekadashi, we are getting an opportunity to know and understand something about Monday Pradosh fast.  It is said that today i.e. Monday is the first Pradosh fast of June.  According to the Hindu calendar, Dwadashi is till 08.48 am on
 Monday.  Then Trayodashi Tithi will start.  According to scholars, Pradosh Vrat is observed on Trayodashi Tithi of every month.  It is said that Trayodashi Tithi is dedicated to Lord Shankar.  That is, the law of worshiping Shiva family on this day has been told in Sanatan Dharma.  In order to please Lord Shankar, these devotees keep fast along with offering prayers.  That is why according to the scriptures, Pradosh Vrat falling on Monday is called Soma Pradosh Vrat.  Worshiping Lord Shiva during Pradosh period on the day of Pradosh fast brings welfare.
Just as water is necessary for thirst.  In the same way dreaming is necessary for success.  The bigger the dreams, the bigger is their success.  Because dreams are not meant to be cherished, dreams are made to come true.  Whenever dreams come true, then you give up excuses.  If you have also seen some dreams and want to make them come true, then come join hands and take our support.  We do not have any distant relation with excuses.  You too will have to leave excuses and water will be success.  So come and get started from today and from now on :-👉 Our contact number +91 8630588789
+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷

          Regarding Pradosh Kaal, it is believed that 45 minutes before sunset and up to 45 minutes after sunset is considered Pradosh Kaal.  There is also a belief in Sanatan Dharma that worshiping Lord Shankar during Pradosh period leads to bad deeds.  Along with this, there is happiness, peace and prosperity in the house.  Also, due to the effect of this worship, the person is also blessed to be healthy.

 Scholars have told this Muhurta of today's Pradosh
 Brahma Muhurta:- 03:34 AM to 04:16.
 Abhijit Muhurta:- 11:20 AM to 12:14 PM.
 Vijay Muhurta:- 02:03 PM to 02:58 PM.
 Twilight Muhurta:- 06:23 PM to 06:47 PM.
 Amrit Kaal:- 12:10 AM, June 08 to 01:59 AM, June 08.

 It is told in worship

 Abir, Gulal, Sandalwood, Akshat, Flowers, Datura, Bilvapatra, Janeu, Kalava, Deepak, Camphor, Incense sticks and fruits should be in the plate of worship in Pradosh fast.

 What to do during Pradosh fast
 In this fast, food is not taken for the whole day.  You can drink milk after taking bath in the morning.  After that take a vow of fasting.  After worshiping Lord Shiva during Pradosh Kaal, one can eat fruits.  It is forbidden to eat salt during Pradosh fast.  Only fruits should be consumed.

Comments

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार