आजादी वीर ढकपुरा के गंगाप्रसाद 13 जून 2021 आज की बात (Today'strend)
13 जून 2021
आज की बात (Today'strend)
नमस्कार मित्रों! आइये एक बार फिर से आजादी के दीवानों की चर्चाओं में मशगूल हो जाते हैं। इस बार ब्रज की द्वार दहरी हाथरस नगरी के गांव ढकपुरा की ओर रूख करते हैं। यहां से उस शख्सियत का पता चलता है, जिसने देश और समाज के लिए अपनी जिंदगी के बेशकीमती वर्ष तो लगाए ही साथ ही सुख और शांति को दरकिनार करते हुए अंग्रेजों की अमानवीय यातनाएं सहन की। आपने क्षेत्र में घर से दूर रहकर सैकड़ों रातें कष्ट में जीवन के साथ बिताई। ऐसे महान सपूत का नाम है श्री गंगा प्रसाद पाठक पुत्र उमराव सिंह
पाठक। इनका जन्म आज ही के दिन सन 1901 में गांव ढकपुरा में ही हुआ था। यह किशोरावस्था में पैर रखी ही रहे थे कि आजादी की मिसाल की एक चिंगारी इनके ऊपर भी पढ़ी और यह देश की आजादी के दीवाने हो गए। 1921 में आप आजादी की गतिविधियों में लिप्त होते पाए तो अंग्रेजों ने इनको जेल भेज दिया। इस के बाद सन 1930 में लगान बंदी के विरोध में यह गिरफ्तार हुए। इसमें छह मास की कठोर जेल और ₹ 250 का आपको जुर्माना हुआ। 1933 में आप व्यक्तिगत आंदोलन के सिलसिले में हाथरस में ही गिरफ्तार हुए। सन 1940 की क्रांति में आप महान
क्रांतिकारी सेनानी हकीम बृज लाल बर्मन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आजादी की डगर पर निकल गए थे। हालांकि अंग्रेजों ने इनको गिरफ्तार करने का काफी प्रयास किया,लेकिन असफल रहे। कई महीने बाद 1941 में व्यक्तिगत सत्याग्रह के संबंध में इनको पुनः हाथरस से ही अंग्रेजी पुलिस ने गिरफ्तार किया और छह मास का सश्रम कारावास की सजा सुनाई। आज पाठक जी भले ही हमारे बीच में ना सही, मगर देश और समाज के लिए जो उनका त्याग और बलिदान था वह सदैव स्मरणीय रहेगा। पाठक जी को कोटि-कोटि नमन व वंदन। 🙏
संजय दीक्षित
👇👇👇👇👇
13 June 2021
Aaj Ki Baat (Today'strend)
Greetings friends! Let us once again get engrossed in the discussions of the freedom fighters. This time the gates of Braj turn towards Dhakpura village of Hathras city. From here one comes to know about the person who spent the precious years of his life for the country and the society, but also tolerated the inhuman tortures of the British, bypassing the happiness and peace. You
spent hundreds of nights away from home in the area with life in pain. The name of such a great son is Shri Ganga Prasad Pathak son Umrao Singh Pathak. He was born on this day in 1901 in village Dhakpura. It was only in his teens that a spark of the example of freedom read on him and he became crazy about the freedom of the country. In 1921, if you were found indulging in freedom activities, the British sent them to jail. After this, in 1930, he was arrested in protest
against the tax ban. This resulted in rigorous imprisonment of six months and a fine of ₹ 250. In 1933, you were arrested in Hathras in connection with the personal movement. In the revolution of 1940, you went on the path of freedom shoulder to shoulder with the great revolutionary fighter Hakim Brij Lal Burman. Although the British tried a lot to arrest them, but failed. Several months later in 1941, in connection with the individual Satyagraha, he was again arrested by the English police from Hathras itself and sentenced to six months' rigorous imprisonment. Today Pathak ji may not be right among us, but his sacrifice and sacrifice for the country and society will always be remembered. Many respects and obeisances to the reader. 🙏
Sanjay Dixit
Comments
Post a Comment