आजादी के लिये सही तीनों ने अमानवीय यातिनायें, एक मित्र हुआ शहीद 08 जून 2021 आज की बात (Today'strend)

08 जून 2021
आज की बात (Today'strend)
नमस्कार मित्रो!  आज की बात में फिर हम एक शहादत को नमन करेंगे। हम ऐसी तीन शख्सियतों के विषय में चर्चा करने जा रहे हैं जिनका जीवन मूल्य ही मात्रभूमि की आजादी था। जिनके नाम हैं श्रीमान लीला, श्रीनिवास शर्मा व श्री जगदीश उर्फ जग्गो। यह तीनों ही बाल्यावस्था से ही सेनानी और क्रांतिकारियों की सेवाओं में तत्परता से कार्य करते थे। बच्चा होने के कारण अंग्रेजों का ईन पर ध्यान नहीं जाता था और यह महत्वपूर्ण सूचनायें आजादी वीरों को 
जो जमे रहते हैं पिच पर, शतक भी वही लगाते हैं। तालियां बजती हैं उनके सम्मान में। देश का मान भी वही बढ़ाते हैं। यह जिन्दगी एक खेल ही है। जो संभल कर खेलते हैं। वही इतिहास लिखते है। जो चूक जाते है जिंदगानी का दामन छूट जाता है। आत्मविश्वास जमाने की जंग को जीत का एक सिंबल है। यह जीत का सिंबल चाहिए और चहते हैं आप सफलता तो हम हैं आपके साथ। आइये सफलता का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है हर्बलधारा (Herbaldhar) न कोई रिस्क,  न कोई झंझट। सिर्फ और सिर्फ अपने घर का सामान खरीद ने से शुरू हो जाता है आपका अपना बिजनेस।   Herbaldhara बनाती है आपको अपने प्राॅफिट में पार्टनर।  संपर्क :- 👉 +91 8630588789
+÷+=+÷+=+=+=+÷+=+÷+÷+÷+÷+÷+=+=×=+÷+÷

मुहैया करा देते थे। बात 1930 यानी नमक सत्याग्रह को लेकर मथुरा ही नहीं अपितु पूरा देश स्वर में था। यह तीनों की किशोरावस्था से निकल रहे थे अंग्रेजों की नजरों में चढ़ चुके थे। बताते हैं कि चुंगी झंडा केस के अपराध में इन तीनों को गिरफ्तार किया गया था। 06 नवंबर 1930 को तीनों को एक-एक वर्ष का कठोर कारावास व 10-10 रुपये के अर्थदंड दंडित किया गया था। कठोर यातनाओं के बाद भी जब अंग्रेजों के सामने यह नहीं झुके तो इन्हें 25 जनवरी 1931को लखनऊ की कैंप जेल में सिफ्ट किया गया जहाँ पर अति कठोर यातनाएं दी गई। नख और बाल खींच ने जैसी यातनाओं से इनके शरीर जर्जावस्था में थे। बमुश्किल इन तीनों वीरों ने यातनायें झेलते हुए सजा अवधी को पार किया। तीनों की हालत बहुत ही दयनीय थी। जेल के बाद जगदीश (जग्गो) ने तो लगभग खाट ही पकड़ ली थी और कुछ महीनों के बाद श्री जगदीश आजादी की जंग में आज के ही दिन शहादत में अपना नाम दर्ज कर गये। पुण्य तिथि पर नमन है आपको। 

संजय दीक्षित

👇👇👇👇

08 June 2021
 Aaj Ki Baat (Today'strend)
 Hello friends!  In today's talk, again we will pay tribute to a martyr.  We are going to discuss about three such personalities whose life value was the freedom of the motherland.  Whose names are Mr. Leela, Srinivas Sharma and Mr. Jagdish alias 
Jaggo.  All three of them used to work readily in the services of fighters and revolutionaries from their childhood.  Being a child, the British did not pay attention to them and they used to provide important information to the freedom fighters.  Not only Mathura, but the whole country was in voice about the 1930s i.e. Salt Satyagraha.  These three were coming out of their teens and had climbed in the eyes of the British.  It is said that these three were arrested in the crime of octroi flag case.  On 06 November 1930, all three were punished with one year rigorous 
Those who remain frozen on the pitch, they also score centuries.  There is applause in his honor.  They also raise the value of the country.  This life is just a game.  who play softly.  He writes history.  Those who miss, lose their lives.  Confidence is a symbol of victory in the battle of establishment.  This is a symbol of victory and if you want success, we are with you.  Come, Herbaldhara is a good platform for success, no risk, no hassle.  Your own business starts just by buying your own household items.  Herbaldhara makes you a partner in your profit.  Contact :- 👉 +91 8630588789
+÷+÷+÷++÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷

imprisonment and fine of Rs.10 each.  Even after severe torture, when he did not bow down to the British, he was sent to the Camp Jail in Lucknow on 25 January 1931, where he was subjected to severe torture.  Their bodies were in dilapidated condition due to torture like pulling nails and hair.  Barely these three heroes passed the sentence while suffering tortures.  The condition of all three was very pathetic.  After the jail, Jagdish (Jaggo) had almost caught the cot and after a few months Shri Jagdish registered his name in the martyrdom on this day in the freedom struggle.  Salute to you on your death anniversary.

 Sanjay Dixit

Comments

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार