हर व्यक्ति का पैसा कमाने में अच्छा प्लेटफॉर्म है हर्बलधारा

हर व्यक्ति की सफलता का प्लेटफॉर्म है हर्बलधारा : सीएमडी
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान है हर्बलधारा: डाॅ. महेश 
- कृषि और घरेलू प्राडक्टों को प्रयोग में लाकर मन चाही दौलत कमाई जा सकती है : रूबी डायरेक्टर 
बरेली। एक समय था जब बरेली के  बाजार में झुमका गिरा था, लेकिन अब हर्बलधारा का विश्वास पहुंचा है। जो झुमका को तो उठाये या नहीं, लेकिन बरेली के लोगों में छुपे आत्मबल व आत्मविश्वास को उठाकर गिरी आत्मनिर्भरता की ओसत को सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचाने का कार्य करेगा, मगर सिस्टम से चलने की आदत को जीवन में सुमार करने का अनवरत अभ्यास अपने अंदर डालना पड़ेगा।
        जी हाँ हम बात बरेली में हुई लीडर काउंसलिंग ट्रेनिंग की कर रहे हैं। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि  सीएमडी श्री आरके यादव व विशिष्ट अतिथि डाॅ.श्री महेश दिखनवार और रूवी डायरेक्टर ठा. रमेशचन्द्र मौजूद थे। ट्रेनिंग का मुख्य विषय थे :-👇🏻

● आखिर जीवन में क्यों जरूरी है हर्बलधारा बिजनेस ?
● इसे कौन-कौन कर सकता है ? 
● क्या इस बिजनेस से हम अपने सभी सपनों को साकार कर सकते हैं ?
● क्या इसके लिए पढ़ाई में किसी डिग्री की आवश्यकता होती है।
● इस बिजनेस से हम कितना पैसा कमा सकते हैं ? आदि-आदि ऐसे बहुत से सवालों को सुलझाते हुए अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने बहुत ही सरल तरीके से समझाते हुए कहा कि जिस तरह से जीवन में प्यास के लिए पानी जरूरी है उसी तरह जीवन अच्छा जीवन स्तर जीने के लिए
 हर्बलधारा बिजनेस जरूरी है क्योंकि इसे बिना पैसा लगाकर एक बहुत बड़ी रकम जो लाखों और करोड़ो प्रति माह भी हो सकती है, कमा सकते हैं। इस बिजनेस को हर वह व्यक्ति कर सकता है जीवन में मान, सम्मान के साथ पैसा कमाने की ललक हो। जबकि अभी इसके लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आने वाले समय में इस बिजनेस को करने के लिए कुछ नियम और शर्तें लागू हो सकती हैं। इसलिए जो समय रहते जो डायरेक्टर सेलिंग बिजनेस को सीखते हुए करना शुरू कर देगा उसको पचताना नहीं पड़ेगा।
        हर्बलधारा बिजनेस हर क्षेत्र में अपनी पहल करके लोगों की जिंदगी को सरल बनाने का काम कर रहा है। जैसे किसानों के लिए हर्बल कृषि प्राडक्ट, महिलाओं के लिए किचिन उपयोगी प्राडक्ट, पशुपालन में भी बहुत ही
 प्राकृतिक और असरदार प्राडक्ट, सौंदर्य प्रसाधन में भी बहुत ही चमत्कारिक औषधीय तत्वों से भरपूर प्राडक्ट के
 अलाव सब से प्रमुख लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हर्बलधारा में वह औषधीय गुणों भरपूर उत्पाद हैं जो आपके स्वस्थ को चुस्त-दुरुस्त रखते हुए बीमारियों पास तक नहीं भटकने देते।

Comments

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार