वह मर कर के भी हमें अपना गुलाम बनाये हुए है

वह मर कर भी हमें गुलाम बनाये हुऐ है

हम स्वतंत्र, लेकिन आर्थिक गुलामी क्यों ?
आर्थिक गुलामी का सूत्रधार "नौकरी"
और नौकरी के चक्रव्यूह की सीढ़ी शिक्षा पद्वति की अनवरतता
एक बहुत ही चिंतनीय बात अगर आप पढ़ते हैं तो आभार होगा 👇

हम रहते भारत में हैं, लेकिन सीखना अंग्रेजी चाहते हैं। अन्न भारत का खाते हैं, लेकिन प्रोडक्ट विदेशी खरीदते हैं। जन्म भारत में लिया है, लेकिन पढ़ाई के बाद विदेशी कल्चर को अपनाने में अपनी शान समझते हैं। मजे की बात तो यह है कि यह सब आप खुद नहीं कर रहे, बल्कि आप पर कराया जा रहा है और कौन करा रहा है उसकी जानकारी सुन कर तो आप चौंक जायेंगे। क्योंकि आप से यह सब कराने वाला कोई जीवित व्यक्ति नहीं, बल्कि अब इस संसार में नहीं है। यह उसकी एक सोची समझी साजिश थी कि मैं जब तक जीवित हूंगा, भारतीयों मजबूर करता रहूँगा और ऐसा कर के छोड़ जाऊंगा कि मेरे बाद भी यह शरीर से भारतीय होंगे
 क्योंकि भारत में जन्म लेंगे, लेकिन सोच से अंग्रेजियत में रचेपचे होंगे। आज वह ही हो रहा है जो वह चाहता था। आज  हम जम कर अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग करते हैं। भले ही हम पर कक्षा चार  डिग्री (प्रमाण-पत्र) न हो, लेकिन गलती पर हमको किसी से  क्षमा मांगने में शर्म आती, लेकिन तपाक से साॅरी बोल कर हम सामने वाले को यह जता देते हैं कि हम पढ़े-लिखे हैं। आखिर क्यों करते हैं हम ऐसा ? क्योंकि हम वही करते है जो देख और सुन रहे होते हैं। हमारे लिए एक पूरी सोची-समझी साजिश के तहत एक ऐसा माहौर तैयार किया गया है कि हम भी अपने आपको एक पढ़ा-लिखा इंसान प्रदर्शित करें तो उसका क्रेज अंग्रेजी को जाये। क्योंकि हमारे लिए अंग्रेजी एक ऐसी जंजीर है जो हमारे हाथ-पांव को गिरफ्त में नहीं लेती लेकिन हम फिर भी उसके गिरफ्त में जकड़े हुए है। क्योंकि अंग्रेजियत के माहौल ने हमारे माइंड, मस्तिष्क और दिमाग सभी को जकड़ कर रख दिया। परिणामस्वरूप हम स्वतंत्र सोच से काफी दूर चले गये हैं। केवल हमारे सोचने की क्षमतायें शिक्षा पद्वति जो एक अंग्रेज ने बनाई थी, लेकिन हम आज भी उसी पद्वति में ढले हुए हैं और वह पद्वति है हाईस्कूल, इंटर के बाद बीए, एमए आदि-आदि की डिग्री लेकर नौकरी की तलाश में दर-दर भटकना। आखिर क्यों करते हैं हम ऐसा। हम क्यों नौकरी रूपी गुलामी को स्वीकार करते आ रहे हैं। हम क्यों अपने दिमाग के कपाट नहीं खोलते। क्योंकि वह भारत में सिस्टम ही ऐसा डवलप कर गया कि बच्चा जन्म ले तो  उसके माता-पिता सिर्फ यह सोचें कि इसको पढ़ा कर एक अच्छी नौकरी दिलवायें। ऐसा करने वाला कोई और नहीं भारतीयों पर इंग्लैंड से शासन करने भेजा गया लार्डमैकाॅले ही था (पूरानाम  थाॅमस बैबिङ्टन मैकाॅले)। जो आज इस दुनिया में नहीं है,लेकिन हम आज भी उसके बनाये सिस्टम के गुलाम हैं।
आगे पढ़िये 👇

हम विदेशी खरीदते हैं तो कैसे आयेगी आर्थिक संपन्नता
                  लेखक:- संजय केशव दीक्षित 
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

He has enslaved us even after death

 We are free, but why economic slavery?
 "Job" the facilitator of economic slavery
 And the ladder of the maze of jobs Continuity of the education system

 A very worrying thing, if you read, it will be grateful.
साभार 👆
 We live in India but want to learn English.  Food is eaten from India, but products are bought by foreigners.  He was born in Bharat, but after studying, he considers himself proud in adopting the foreign culture.  The interesting thing is that you are not doing all this yourself, but it is being done on you and you will be shocked to hear the information about who is doing it.  Because there is no living person to make you do all this, but is no longer in this world.  It was a well-planned conspiracy of his that as long as I am alive, I will keep forcing Indians and by doing so, I will leave them that even after me they will be Indian by body because they will be born in India, but by thinking they will be English.  Today what he wanted is happening.  Today we use English words a lot.  Even if we do not have a class four degree (certificate), but we are ashamed to apologize to someone for a mistake, but by saying sorry sincerely, we show the person in front that we are educated.  Why do we do this?  Because we do what we are seeing and hearing.  Such a mahor has been prepared for us under a well-thought-out conspiracy that if we show ourselves to be an educated person, then his craze should go to English.  Because for us English is such a chain that does not hold our hands and feet, but we are still in its grip.  Because the environment of English kept our mind, brain and mind all in a bind.
As a result, we have moved a long way from independent thinking.  Only our thinking abilities, the education system which was created by an Englishman, but we are still stuck in the same system, and that system is to wander from door to door in search of a job after taking BA, MA, etc. degrees after high school, inter.  .  Why do we do this?  Why have we been accepting slavery in the form of a job.  Why don't we open the doors of our mind?  Because that system has been developed in India in such a way that when a child is born, its parents only think that they should get a good job after studying it.  None other than Lord Macaulay was sent to rule the Indians from England (formerly Thomas Babington Macaulay).  Who is not in this world today, but we are still slaves of the system created by him.

 read further 👇

 If we buy foreign then how will economic prosperity come

Comments

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार