खुद की दुकान खुद का सामान और खुद का ही मुनाफा
*खुद की दुकान, खुदका सामान और खुदका ही मुनाफा*
*- बिना पैसा लगाये मजबूरी को करे मजबूती में कन्वर्ट*
समझना है तो मिलाइये हाथ और पढ़ डालिए पूरा मेटर
नमस्कार साथियो! 🙏
आइये काम पर कुछ चर्चा करते हैं। एक शब्द है "करोड़ पति" देखने और सुनने में बहुत अच्छा लगता है, लेकिन बनने के लिए वर्क (कार्य) करना पड़ता है। मगर सोच और कर्म पर सब निर्भर करता है। सोच ही साकार करती है और सोच ही विकार (रोग) पैदा करती है। सोच को बदलना होगा। सोच को बदलने के लिए संगत (सुसाइटी) ज्योइन करनी होगी अर्थात अच्छे मित्र तलाश ने होंगे। अगर विचारक बनना है तो चिंतन करने वाले मित्र तलाशने होंगे, खिलाड़ी बनना है तो खेल में पारंगत मित्रों की तलाश करनी होगी, विल्डर बनना है तो इंजीनियर, सेलर, और विल्डिंग मैटेरियल सप्लायर आदि से दोस्ती करनी होगी और यदि बिजनेस करना है तो अपने बिजनेस क्षेत्र के लोगों से संबंध प्रगाण करने होंगे। मित्र, गुरु और ज्ञानी, जिस क्षेत्र में वर्क करना चाहते उस क्षेत्र के जानकार लोगों की संगत बहुत आवश्यक है। इसी प्रकार विदेशों में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस भले ही 50-60 वर्ष पुराना हो गया हो, लेकिन भारत में यह अभी पैर जमाने लगा है। अनुमानत: कुछेक प्रतिशत ही डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को लोग जानते और समझते हैं। क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस सीखते रहने का बिजनेस है और भारत एक परंपरागत देश रहा है अर्थात जो होता आया है बस उसी को लोग करता रहना चाहते हैं, लेकिन समय बदल रहा है और हर पल, हर घंटे, हर दिन कुछ नया हो रहा है। इसलिए जो कल हुआ था वह आज पुराना है। परिणामस्वरूप हमको सीखते रहना होगा। जो सीखेगा वह आगे बढ़ेगा और जो आगे बढ़ेगा वह ही पहले हजार पति, फिर लख पति और फिर करोड़ व अरब पति बनेगा, लेकिन सीखना तो पढ़ेगा। जो सीखेगा वही आगे बड़ेगा। इसलिए साथियो हमारे होनहार *लीडर श्रीराम जी* ने अब ऑनलाइन मीटिंग शुरू कर दी है। आप से विनम्र सलाह है। आप अवश्य मीटिंग ज्योइन करें। जो ज्योइन होगा तो वह सीखेगा और निश्चित सफलता का स्वाद चखेगा। अन्यथा एक कहावत है, कि *"नाच न जाने आगंन टेडा"* अर्थात जो सीखने में पारंगत हो जाते हैं वह आगे बढ़ जाते और जो सीखते नहीं वह सिर्फ और सिर्फ कमियां निकालने में आगे रहते हैं, लेकिन औरों की कमियां निकालने से पेट नहीं भारता। कमिया निकालने वाला पूरा जीवन
उदरपूर्ति (डेली कमाने और खाने) और स्पष्ट यह है कि खाकर सिर्फ वाथरूम तक जाने का कार्य पूरे जीवन करता और फिर चला जाते हैं। जबकि जो सीख कर वर्क करने में लग जाते हैं वह इतिहास लिख जाते और *हर्बलधारा बिजनेस तो ऐसा है कि इसको जो करता है, सफल होने पर शानदार जीवन जीता है, घर में हर रोज खुशियों (उत्सवी) माहौल रहता है और अपने बाद भी वह अपने परिवार, साथियों और डाउनलाइन के लिए एक बहुत अच्छा रोजगार स्थापित कर जाते हैं।*
👇
अगर आप और अधिक जानकारी चाहते हैं तो यह हमारा नंबर है +918630588789
* Own shop, own goods and own profit *
*- Convert compulsion into strength without investing money*
If you want to understand then join hands and read the whole matter
Hello friends!
Let's talk about work. There is a word "crore husband" it is very nice to see and hear, but to become one one has to work. But it all depends on thought and action. Thinking creates reality and thinking creates disorder (disease). Thinking has to be changed. To change the thinking, one has to join the society, which means one has to look for good friends. If you want to become a thinker, you have to find friends who think, if you want to become a player, then you have to find friends who are well versed in sports, if you want to become a builder, then you have to befriend engineers, sellers, and building material suppliers, etc. Will have to establish relations with the people of the area. The company of friends, gurus and knowledgeable people, who are knowledgeable in the field in which they want to work, is very important. Similarly, the direct selling business in foreign countries may have been 50-60 years old, but in India it has just started to establish its foothold. It is estimated that only a few percent of people know and understand the direct selling business. Because direct selling business is a business of learning and India has been a traditional country, that is, people want to continue doing what has been happening, but times are changing and something new is happening every moment, every hour, every day. That's why what happened yesterday is old today. As a result, we have to keep learning. The one who learns will move forward and the one who moves forward will become first thousand husband, then lakh husband and then crore and billion husband, but he will learn to learn. The one who learns will grow ahead. That's why friends, our promising * leader Shriram ji * has now started online meeting. Humble advice from you. You must join the meeting. One who joins will learn and definitely taste the success.
Otherwise, there is a saying, that "Nach na jaane aagan teda" means those who become proficient in learning go ahead and those who do not learn, they are only ahead in finding shortcomings, but they do not have the stomach to find out the shortcomings of others. Bharata. The one who removes the deficiency, the whole life, the stomach supply (daily earning and eating) and it is clear that after eating only, he does the work of going to the bathroom for the whole life and then goes away. While those who learn and start working, they write history and *Herbaldhara business is such that the one who does it, lives a wonderful life if successful, there is a happy (festive) atmosphere in the house everyday and even after He sets up a great job for his family, colleagues and downline.*
If you want more information this is our number +918630588789
Comments
Post a Comment