आज अपरा एकादशी है 06 जून 2021 आज की बात (Today'strend)

06 जून 2021
आज की बात (Today'strend)
नमस्कार मित्रो! आइये आज कुछ धर्म की बात करते हैं सनातन धर्माअनुसार आज 06 जून 2021 यानी रविवार को अपरा एकादशी व्रत का श्रेष्ठ समय है। हालांकि हिन्दु पंचांग के अनुसार अपरा एकादशी तो 05 जून सुबह 04 बज कर 07 से आरंभ हो चुका है। जो रविवार सुबह 06 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। चूंकि सनातन धर्म में उदिया (सूर्य के उगते समय जो तिथि) प्रावधान है। इसलिए अपरा एकादशी महात्म्य 06 जून यानी रविवार को ही बनता है।
क्या है ? अपरा एकादशी का महात्म्य
श्री कृष्ण कहते हैं, "युधिष्ठिर जेष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम अपरा एकादशी है। अपरा संसार समुद्र से पार करने वाली है। अपरा एकादशी के व्रत से महा पापों का नाश होता है। युद्ध भूमि से पीठ दिखा कर भाग क्षत्रिय को धर्मशास्त्र नर्क का अधिकारी कहता है। यदि वह भी अपरा एकादशी का व्रत कर ले तो निश्चय ही स्वर्ग हो जाएगा। 
माता-पिता तथा गुरु की निंदा करनेवाले को धर्म-नीति नरक का भागी बताती है, परंतु अपरा एकादशी का व्रत उसे वैकुंठ का अधिकारी बना देता है। जो फल बद्रिकाश्रम में निवास करने से मिलता है। वही अपरा एकादशी के व्रत से मिल जाता है। अनजाने में हुई गलतियां और पाप भी अपरा 
एकादशी का व्रत करने समाप्त हो जाता है। जो फल सूर्य ग्रहण में कुरुक्षेत्र के स्नान से मिलता है वही फल एकादशी के व्रत से मिलता है। इसका महात्मा सुनने वाला सिंह के समान हो जाता है। इस व्रत में फलाहार के रूप में ककड़ी का सागर लिया जाता है। जबकि इससे पूर्व पूरे दिन बिना कुछ ग्रहण किये शाम को भगवान विष्णु पूजा करते हैं। इसी दिन विष्णु यंत्र की पूजा की जाती है।

संजय दीक्षित

👇👇👇👇👇👇

06 June 2021
 Aaj Ki Baat (Today'strend)
 Hello friends!  Let us talk about some religion today, according to Sanatan Dharma, today 06 June 2021 i.e. on Sunday is the best time for Apara Ekadashi fast.  However, according to the Hindu calendar, Apara Ekadashi has started from 04 to 07 in the morning on June 05.  Which will remain till 06.19 am on Sunday morning.  Since in Sanatan Dharma there is a provision for Udiya (the date when the sun rises).  Therefore Apara Ekadashi Mahatmya is formed on 06 June i.e. Sunday only.
 What is it ?  Significance of Apara Ekadashi
 Shri Krishna says, "The name of Ekadashi of Krishna Paksha of Yudhishthira Jeshtha month is Apara Ekadashi. The upper world is about to cross the ocean. The fast of Apara Ekadashi destroys great sins. By showing his back from the battlefield, run away to the Kshatriya.  The scriptures say that he is the officer of hell. If he also observes the fast of Apara Ekadashi, then he will surely go to 
heaven. The religious policy tells the one who criticizes the parents and the guru to be a part of hell, but the fasting of Apara Ekadashi makes him eligible for Vaikuntha.  The result which one gets by staying in Badrikashram. The same is attained by fasting on Apara Ekadashi. Unintentional mistakes and sins also end by observing the fast of Apara Ekadashi. The fruit which is obtained by bathing in Kurukshetra during solar eclipse.  The same result is obtained by fasting on Ekadashi. The person listening to it becomes like a lion. In this fast, an ocean of cucumber is taken as a fruit. Whereas before this, Lord Vishnu is worshiped in the evening without taking anything for the whole day.  Vishnu Yantra is worshiped on this day.

 Sanjay Dixit

Comments

  1. आपका बहुत बहुत शुक्रिया,जो आपने अपूर्व ज्ञान का भागी बनाया

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार