उत्तर प्रदेश के पहले शहीद थे श्री रामचरणलाल शर्मा 04 जून 2021 आजकी बात (Today'strend)
04 जून 2021
आज की बात (Today'strend)
नमस्कार मित्रो ! आज की बात में हम ऐसी शख्सियत को लेकर बात कर रहे हैं जो उत्तर प्रदेश के पहले बलिदानियों में से हैं। इनका नाम है आजादी आंदोलन के शहीद पं. रामचरणलाल शर्मा। एटा के सेशन जज ने आपको आज ही के दिन 10 वर्ष की कठोर सजा सुनाई थी। एटा से इन्हें पहले फतहगढ़ और फिर अलीपुर की जेल भेजा गया था
Ratan Tata says that income should come even while sleeping. Can this happen? Yes it can be! You work with Herbaldhara. If you run through the system, then you will get income in every sleeping and waking state. Because from here the money comes only from the purchase of your need. No hassle and no risk. No need to even invest money. Only and only by buying your household items, you get partnership in profit. Contact :- 👉 +91 8630588789
+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷+÷
और फिर इन्हें अंडमान जेल भेज दिया गया। इन सभी जेलों में आपको कठोर यातनाएं दी गई। अंडमान जेल से भारत चिट्ठियां नहीं भेजी जाती थी। किसी तरह जेल के वार्डर को इन्होंने अमृत बाजार पत्रिका के संपादक के पास चिट्ठी लेकर कलकत्ता भेजा था। दूसरे ही दिन पत्रिका में अंडमान के राजबंदियों की खबर छपी तो अंग्रेजी हुकूमत हिल गई थी। क्योंकि अंग्रेजों के अत्याचार की पोल जो खुल कर जनता के सामने आ गई थी। इससे जनता अंग्रेजों के खिलाफ बगावत के स्वर और बुलंद हुए थे। इसके बाद अंडमान जेल से शर्मा जी को भारत की नागपुर जेल में लेकर रखा गया।
1918 में वह जेल से रिहा हुए तो दिल्ली में उर्दू के दैनिक-पत्र 'फतह', व 'कांग्रेस' जैसे पत्रों में बतौर संपादक के पद पर रह आजादी के आंदोलन को पैनी धार दी। फिर जबलपुर के दैनिक समाचार-पत्र 'तिलक' में भी बतौर संपादक रहे और आजादी के अंश को जनता के बीच बनाये रखा। इस समाचार-पत्र में आपने पंजाब के बहादुरगढ़ व रोहतक की तड़कीली खबरों का प्रकाशन किया तो पंजाब पुलिस इनके पीछे पड़ गई। इस कारण पंजाब पुलिस ने इनको पकड़ने की भरसक कोशिश की, लेकिन यह जनता के चहेते थे, जनता के सहयोग से इनको नागपुर भेज दिया गया। यहां से अंग्रेजों से बचते हुए यह पांडीचेरी पहुँचे। यहाँ पर कुछ समय बाद शर्मा जी की तबियत खराब हुई और हालात काबू में नहीं आये तो सलाह दी गई कि मद्रास में उपचार हो सकता है, लेकिन यहाँ अंग्रेजी हुकूमत थी। मजबूर जब इनको मद्रास के गवर्नर की अनुमति से मद्रास लाया गया तो षड्यंत्र के तहत शर्मा जी को बेहोस कर इनकी टांग को काट दिया गया। परिणिती यह रही कि भारत का यह महान पत्रकार व सेनानी देश के लिए शहीद हो गया। बताया जाता है कि पं. रामचरणलाल शर्मा फरवरी 1931 में उत्तर प्रदेश के पहले शहीद थे। कोटि कोटि नमन है। 🙏
संजय दीक्षित
👇👇👇👇👇
Hello friends! In today's talk, we are talking about such a person who is one of the first sacrificers of Uttar Pradesh. His name is martyr Pt. Ramcharanlal Sharma of freedom movement. The Sessions Judge of Etah had sentenced you to 10 years rigorous
रतन टाटा कहते हैं कि सोते वक्त भी इनकम आनी चाहिए। क्या ऐसा हो सकता है ? जी हाँ हो सकता है! आप हर्बलधारा के साथ काम करिये। सिस्टम से चलेंगे तो आपकी सोते और जागते हर अवस्था में इनकम आयेगी। क्योंकि यहाँ से आपके जरूरत की खरीद से ही आता हे पैसा। न कोई झंझट ना ही कोई रिस्क। पैसा लगाने की आवश्यकता भी नहीं। सिर्फ और सिर्फ अपने घर का सामान खरीद ने से ही मिलती है प्रॉफिट में पार्टनरशिप। संपर्क :- 👉 + 91 8630588789
-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+-+
imprisonment on this day. From Etah, he was first sent to Fatehgarh and then to Alipore jail and then to Andaman jail. You were subjected to severe torture in all these jails. Letters were not sent to India from Andaman Jail. Somehow, he sent the warder of the jail to Calcutta with a letter to the editor of Amrit Bazar Patrika. On the very next day, when the news of Andaman's captives was published in the magazine, the British rule was shaken. Because of the atrocities of the British which had come openly in front of the public. Due to this the voices of revolt against the British were further raised. After this Sharma ji was taken from Andaman Jail to Nagpur Jail of India.
When he was released from jail in 1918, he gave a sharp edge to the freedom movement by staying as an editor in the Urdu daily newspaper 'Fatah', and 'Congress' in Delhi. Then he was also editor in Jabalpur's daily newspaper 'Tilak' and kept the element of independence among the public. In this newspaper you published the hot news of Bahadurgarh and Rohtak in Punjab, then the Punjab Police fell behind them. Because of this, the Punjab Police tried its best to catch them, but they were the favorite of the public, they were sent to Nagpur with the help of the public. From here it reached Pondicherry while escaping from the British. After some time here, Sharma ji's health deteriorated and if the situation did not come under control, it was advised that treatment could be done in Madras, but there was British rule here. When he was brought to Madras with the permission of the Governor of Madras, Sharma was unconscious and his leg was amputated under the conspiracy. The culmination was that this great journalist and fighter of India became a martyr for the country. It is said that Pt. Ramcharanlal Sharma was the first martyr of Uttar Pradesh in February 1931. Lots of respect. 🙏
Sanjay Dixit
Comments
Post a Comment