18 मई 2021 आज की बात (Today's Trend)
आज की बात
18 मई 2021(Today's trend)
नमस्कार बंधु! आज 18 मई है और आजका दिन भारत और हाथरस दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बात 'हाथरस' की करें तो आजके ही दिन 18 मई 1771 में राजा भूरी सिंह जो राजा दयाराम के पिता थे, ने दाऊजी मंदिर की आधारशिला रखी थी। हांलाकि मंदिर का पूर्ण निर्माण राजा दयाराम ने ही कराया था। क्योंकि राजा भूरी सिंह ने केवल 7 वर्ष ही शासन किया था। स्वधीनता सेनानी प्रो. चिंतामणि शुक्ल के एक लेख से यह दर्शित होता है कि राजा भूरी के पिता सदन सिंह की 1768 में मृत्यु के बाद हाथरस की बागडोर राजा भूरी सिंह के हाथ आई थी।
जिनका शासन काल केवल 7 वर्ष रहा। राजा भूरी सिंह के बाद उनके सुपुत्र प्रजा पालक राजा दयाराम के हाथ हाथरस राज्य की बागडोर आई और उन्होंने अपने पिता द्वारा रखी गई श्री दाऊजी मंदिर की आधारशिला को मंदिर का पूर्ण निर्माण करा कर संपन्न कराया। हांलाकि ऐसा बताया जाता है कि राजा दयाराम द्वारा प्राण प्रतिष्ठित दाऊ बाबा और माँ रेवती की की मूर्तियां अंग्रेजी षड्यंत्र और एक गद्दार की गद्दारी के चलते बारूद के भयंकर विस्फोट के करण खंडित हो गई थी। ऐसा बताया जाता है कि 1912 में स्वप्न के बाद पुनः मुर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा के बाद यहाँ पर मेला का आयोजन 2019 तक अनवरत जारी रहा। क्योंकि 2020 में विश्व को परोसी गई चीन की महामारी कोरोना के चलते मेला श्री दाऊजी महाराज का आयोजन नहीं हो सका।
दूसरी भारत के लिए भी आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज है।
क्योंकि बात 18 मई 1974 की है। आज ही के दिन भारत ने राजस्थान के पोखरण में अपना पहला भूमिगत परमाणु का सफल परीक्षण किया था। इस परीक्षण के साथ ही भारत भी परमाणु संपन्न देशों की कतार शामिल हुआ था। इस परीक्षण को 'इस्मालिंग बुद्धा' नाम से जाना जाता है। हांलाकि इस की प्लानिंग तो 1972 में ही शुरू हो गई थी, लेकिन सफलता 1974 में आज के ही दिन मिली थी और भारत एक ऐसा पहला देश था जो राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के पांच सदस्य देशों के बाद सफल परमाणु परीक्षण किया था।
आज के ही दिन 18 मई 1983 को संयुक्त राष्ट्रसंघ ने विश्व संग्रहालय दिवस मनाया था। तभी से पूरे विश्व में 18 मई को विश्व संग्रहालय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
👇👇👇👇👇
अंग्रेजी रूपांतरण
Today's trend
18 May 2021 (Today's trend)
Hello brother! Today is 18 May and today is a very important place for both India and Hathras. Talking about 'Hathras', on the same day, on 18 May 1771, Raja Bhuri Singh, who was the father of King Dayaram, laid the foundation stone of the Dauji temple.
However, the complete construction of the temple was done by King Dayaram itself. Because King Bhuri Singh ruled for only 7 years. Freedom Fighter Prof. An article by Chintamani Shukla shows that after the death of Raja Bhuri's father Sadan Singh in 1768, Hathras took over the reins of Raja Bhuri Singh. Whose rule lasted only 7 years. After Raja Bhuri Singh, his son Praja Palak Raja Dayaram came to the reins of the Hathras State and completed the foundation stone of the Shree Dauji Temple laid by his father and completed the construction of the temple. However, it is said that the statues of the iconic Dao Baba and mother Revathi were consecrated by King Dayaram due to the British conspiracy and a traitor's treacherous explosion of gunpowder. It is said that after the dream in 1912, the fair here continued uninterrupted till 2019 after the death of the idols. Because of the Chinese epidemic Corona served to the world in 2020, the fair Mr. Dauji Maharaj could not be organized.
Today is also recorded in the pages of history for another India.
Because the matter is May 18, 1974. On this day, India successfully conducted its first underground nuclear test in Pokhran, Rajasthan. With this test, India also joined the line of nuclear-rich countries. This test is known as 'Ismailing Buddha'. Although its planning started in 1972, the success was achieved today in 1974 and India was the first country to have a successful nuclear test after five member countries of the National Security Council.
On the same day, on 18 May 1983, the United Nations celebrated World Museum
Comments
Post a Comment