आज हुए थे हाथरस 48 क्रांतिकारी शहीद 26 मई 2021 आज की बात (Today's trend)

आज ही के दिन 48 क्रांतिकारी हुए थे हाथरस में शहीद 
26 मई 2021 आज की बात (Today'strend)
नमस्कार मित्रो ! आज की बात में हम चर्चा करेंगे 26 मई 1857 की नाकामी पर। क्योंकि जब-जब 26 मई आती है तो मनो मंगल पांडे और पंडित नारायण जमीदार की शहादत पर पानी फेरजाती है। क्योंकि आज के दिन ही अंग्रेजो ने हाथरस पर आक्रमण कर अपने बंधक साथियों को मुक्त करा अंग्रेजी हुकूमत की पुनः स्थापना की नींव रखी थी। हां बात कुछ अटपटी है, लेकिन सच है। आइये खुल कर समझते हैं। 

          बात 1857 की तारीख 29 मार्च की हैं जब कलकत्ता के पास बैरकपुर में अंग्रेजी आफसर लेफ्टिनेंट बाग हमला बोल घायल किया था। इससे अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह फ़ेल गया था। 12 मई 1857 को अलीगढ़ पहुँच गया था। इस विद्रोह का ही कारण था कि अलीगढ़ अंग्रेज अफसर बार्लटन का बंगला जला दिया था। हांलाकि इस के आरोप में केवल अंग्रेजी सैनिकों गवाही के आधार पर जमीदार नारायण पंडित को 20 मई की शाम फांसी दे दी गई। यह 1857 की क्रान्ति में क्षेत्र की पहली शहादत थी। इससे अलीगढ़ में बगावत के स्वर और उठे तो हालातों को देखते हुए अंग्रेज व उनके परिजनों को हाथरस पहुंचाने की व्यवस्था की। जबकि अलीगढ़ में दो अंग्रेज कोनर और क्लाइन को परिवार सहित छोड़ा गया, लेकिन हालात इतने जटिल थे कि इन दोनों को भी अलीगढ़ से भागना पड़ा और सासनी के गांव समामई में पहुँच कर जैसे-तैसे जान बचाई। इनको रास्ते में नील के अंग्रेजी व्यापारी मि. निचटरलेन परिवार भी मिल गया था।   हांलाकि कुछ समय बाद ही मेवाती आक्रांताओं के एक समूह को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने समामई में शरणस्थली अंग्रेजों पर हमला बोल दिया। इस हमले में मि.निचटरलेन के 33 वर्षीय पुत्र सैमुअल एंडरसन हत्या करदी गई जबकि सासनी के साहूकार पन्नालाल ने अंग्रेजों की जान बचाई।

       उधर, आगरा से कैप्टन एलेक्जेंडर एक सैनिक टुकड़ी के साथ  लेफ्टिनेंट कोकबर्न को हाथरस के अंग्रेज शरणार्थियों की रक्षा के लिए भेजा। कोकबर्न सेना को लेकर क्रांतिकारियों दमन के लिए निकल पड़ा। हाथरस में प्रवेश से पूर्व क्रांतिकारियों का सैनिक पड़ाव था। जो आसानी से हटाया नहीं जा सकता था। तो उसने कूटनीति चली। 26 मई 1857 को दुपहरी के वक्त एक बैलगाड़ी में चार हथियारबंद सैनिकों को भारतीय क्रांतिकारी सैनिक पड़ाव की ओर भेजा। जब भारतीय क्रांतिकारी सैनिक इस बैलगाड़ी को 
पकड़ने दौड़े तो उन पर झाड़ियों में से छिप कर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस गोलीबारी में 48 क्रांतिकारी सैनिक शहीद हुए और बचे क्रांतिकारी सैनिकों को मजबूरन वह सुरक्षा घेरा छोड़ना पड़ा। जबकि 26 मई 1857 को ही लेफ्टिनेंट डब्लू. एच. ग्रीथरे ने हाथरस के शरणार्थी अंग्रेजों व उनके परिजनों को मुक्त करा कर अंग्रेजों ने अपना आधिपत्य पुनः स्थापित कर लिया। 29 मई 1857 को अंग्रेजों ने पुनः अलीगढ़ पर अधिकार कर लिया और एक बार फिर से अंग्रेजी कमांडर-इन-चीफ वाॅटरसन अंग्रेजी शासन की कमान संभालते हुए बुलंदशहर और मेरठ तक अंग्रेजी हुकूमत को क़ायम करने में सफल को गया।

👇👇👇👇👇👇

On this day, 48 revolutionaries were martyred in Hathras
 26 May 2021 Aaj Ki Baat (Today'strend)
 Hello friends!  In today's talk, we will discuss the failure of 26 May 1857.  Because whenever May 26 comes, water falls on the martyrdom of Mano Mangal Pandey and Pandit Narayan Zamidar.  Because on this day, the British attacked Hathras and freed their hostage companions and laid the foundation for the re-establishment of the British rule.  Yes, something is strange, but true.  Let us understand openly.

           The talk is dated 29 March 1857 when the English officer Lieutenant Bagh attacked the attacker at Barrackpore near Calcutta.  This led to a revolt against the British.  On 12 May 1857, Aligarh was reached.  The reason for this rebellion was that Aligarh had burnt the bungalow of British officer Barlton.  However, on the basis of this, only on the basis of the testimony of English soldiers, the landlord Narayan Pandit was hanged on the evening of 20 May.  This was the first martyrdom of the region in the 1857 revolution.  Due to this, in view of the tone of rebellion and the situation in Aligarh, then arrangements were made to bring the British and their families to Hathras.  While the two Englishmen Conner and Kline were left with family in Aligarh, the situation was so complicated that both of them had to flee from Aligarh and arrived in Sasni's village Samamai, saving their lives.  On the way he was given the English businessman of Neil  The Nichterlane family was also found.  However, shortly after a group of Mewati invaders came to know about this, they attacked the refugee British in Samamai.  In this attack, 33-year-old son Samuel Anderson of Mr. Nichterlane was killed, while Sasni's moneylender Pannalal saved the lives of the British.
        On the other hand, Capt. Alexander sent a Lieutenant with Lieutenant Cockburn from Agra to protect the British refugees of Hathras.  The revolutionaries set out to repress the Cokburn army.  The revolutionaries had a military stand before entering Hathras.  Which could not be easily removed.  So he pursued diplomacy.  On 26 May 1857, during the second half, four armed soldiers were sent to the Indian Revolutionary Army camp in a bullock cart.  When the Indian revolutionary soldiers ran to catch this bullock cart, they hid from the bushes and fired upon them.  48 revolutionary soldiers were martyred in this firing and the remaining revolutionary soldiers were forced to leave the security cordon.  Whereas on 26 May 1857, Lieutenant W.W.  The British restored their suzerainty by freeing the refugees of Hathras and their families.  On 29 May 1857, the British again regained Aligarh and once again the English commander-in-chief, Watson, succeeded in establishing the British rule as far as Bulandshahr and Meerut, taking command of the British rule.

Sanjay Dixit.

Comments

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार