सुविधाओं को छोड़ चुनी थी आजादी 29 मई 2021आज की बात (Today's trend)
29 मई 2021
आज की बात (Today'strend)
नमस्कार मित्रो! आज दो दिन बाद आप से मुखातिब हो रहे हैं। क्योंकि अस्वस्थता के चलते आपके समक्ष नहीं आ पाये थे। चलिये आज एक ऐसी शख्सियत के साथ आपसे जुड़ने का प्रयास करते हैं जिन्होंने तमाम संपन्नता के साथ सुख-सुविधाओं को त्याग देश सेवा को चुना था और डाक्टरेट की तमाम डिग्रियों के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में कूद आजके ही दिन आप पहली एक वर्ष के सश्रम कारावास के लिए अंग्रेजी जेल में गये थे।
ऐसी महान विभूति का जन्म 26 सितंबर 1904 को हाथरस तहसील के गांव दरियापुर में श्री जमुनाप्रसाद जी के यहाँ हुआ था। इस महान सेनानी का नाम है डाॅ. धनीराम 'प्रेम'। आपने नेशनल मेडीकल काॅलेज मुंबई से (1924-28) डाॅक्टरी की डिग्री, सन् 1929-31 के बीच एडीनवरा विश्वविद्यालय तथा लन्दन विश्वविद्यालय से एमआरसीएस (इंग) के अलावा एलआरसीपी (लन्दन) के साथ डीटीएम & एच (इंग) की उच्च डाॅक्टर उपाधियां प्राप्त की। हांलाकि इससे पूर्व 1920 ही इन्होंने अंग्रेजी अत्याचार से कुपित हो पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दी थी। आप गाधीगीरी के प्रमुख अनुयायी हो आजादी के समर में कूद गये थे। 29 मई 1921 को अंग्रेजों ने इनको एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा में जेल भेज दिया था। इसके बाद आप कई बार जेल यातनाओं पर गये और कानपुर व फतहपुर की जेल में कठोर यातनाएं झेली।
1977 में भारत सरकार ने प्रतिभा के धनी डाॅ. धनीराम 'प्रेम' को "पद्मश्री" की उपाधि से सम्मानित किया। 1973 में पत्नी श्रीमती रतन 'प्रेम' की मृत्यु के उपरांत अपने डीएवी बालिका विद्यालय को उन की स्मृति में आम छात्रों के लिए दान में दे दिया। अपनी जन्मभूमि गांव दरियापुर में मी स्वर्गीय पत्नी की स्मृति में एक चिकित्सालय भी खुलवाया। डाॅ. 'प्रेम' एक अच्छे लेखक भी थे। उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखीं और आप कई मैग्जिन में बतौर संपादक भी रहे। ऐसे महान सेनानी को शत शत नमन है 🙏
संजय दीक्षित
👇👇👇👇👇
29 May 2021
Aaj Ki Baat (Today'strend)
Hello friends! Today, two days later, you are meeting with you. Because he could not come before you due to ill health. Let us try to join you today with a person who had chosen to leave the country with all the comforts and luxuries and jumped into the freedom movement with all the doctoral degrees. Went to the English jail.
Such a great Vibhuti was born on 26 September 1904 in the village Dariyapur of Hathras tehsil to Sri Jamunaprasad ji. The name of this great fighter is Dr. Dhaniram 'Prem'. He received his medical degree from National Medical College, Mumbai (1924-28), Edinavara University between 1929-31 and MRCS (Ing) from the University of London, besides LRCP (London) with DTM & H (Ing). Of. However, before 1920, he became angry with English tyranny and left the study in the middle. You were a major follower of Gadhigiri and jumped into the freedom struggle. On 29 May 1921, the British sent him to jail for a year of rigorous imprisonment. After this, you went to jail torture many times and suffered harsh tortures in the jails of Kanpur and Fatehpur.
In 1977, the Government of India made Dr. Dhanu a genius of genius. Dhaniram honored 'Prem' with the title of "Padma Shri". After the death of wife Mrs. Ratan 'Prem' in 1973, she donated her DAV girls' school to the common students in her memory. A hospital was also opened in the memory of his late wife in his native village Dariyapur. Dr. 'Prem' was also a good writer. He has also written several books and has also been an editor in several magazines. Such a great fighter has his best wishes.
Sanjay Dixit.
Comments
Post a Comment