जीवित पकड़ो या गोली मारो 25 मई 2021 आज की बात (Today's trend)

25 मई 2021
आज की बात (Today's trend)
 नमस्कार मित्रो ! आज की बात में हम एक ऐसी शख्सियत के विषय में बताने जा रहे हैं जो सेनानी के साथ-साथ ऐसे क्रांतिकारी घटनाओं के प्रणेता थे जिसके चलते अंग्रेजी हुकूमत हिल गई थी और यह आदेश जारी करना पड़ा था कि "जीवत पकड़ो या गोली मारो दो"। जो नमक सत्याग्रह के तहत पहली 24 मई 1930 को पकड़े गये थे और आज के ही दिन पहली बार देश के लिए अंग्रेजी जेल में गये थे।
        नाम सरदार रणवीर सिंह पुत्र सरदार धन्नासिंह निवासी नहर की कोठी सिकंदराराऊ (हाथरस) जो पहले अलीगढ़ जिले में आता था। पिता के मथुरा तबादला होने पर उनकी शिक्षा 1928-1930 तक शिक्षा चंपा  इंटर कालेज मथुरा में ही हुई। यहां यह शिक्षाविद कामेश्वरनाथ के संपर्क में आ कर आजादी के मिशन पर चल पड़े। विदेशी वस्तु बहिस्कार 
आंदोलन के तहत दुकानों पर धरना देना, भाषण करना और जुलूसों का संचालन करना इनके लिए आम बात हो गई थी। 24 मई 1930 की शाम को सरदार जी नमक कानून के विरोध में भाषण देते अंग्रेजों ने      गिरफ्तार कर लिया और 25 मई 1930 को पहली बार आजादी के आंदोलन में जेल भेजा गया। इसके बाद तो सरदार जी के लिए मानो जेल यात्राओं का सिलसिला शुरू हो गया था। 1932 में आपने हाईस्कूल की डिग्री प्राईवेट परीक्षा के माध्यम से प्राप्त की। गांधीवादियों के अलावा आप क्रांतिकारियों के भी संपर्क में थे।  अपनी क्रांतिकारी घटनाओं के चलते आप एक बार फिर छह महा की कठोर जेल यात्रा में चले गये। सजा के बाद 1934 में एफए की परीक्षा उत्तीर्ण की। 1939 में कुछ समय के लिए कृषि विभाग में नौकरी की। 1942 के क्रांतिकारी आंदोलन के आरंभ में काकोरी केस के प्रसिद्ध नेता योगेश चटर्जी के संपर्क में आ कर आपने क्रांतिकारी आंदोलन की धूम मचा कर अंग्रेजी प्रशासन को हिला कल रख दिया था। मजबूरन प्रशासन ने यह कह कर गिरफ्तारी वारंट जारी किया कि "जीवित पकड़ो या गोली मारो दो" 
कुछ अंग्रेजी जयचंदों की कार गुजारी के तहत आपको  23-24 अक्तूबर की रात करीब ढाई बजे जैत गाँव से गिरफ्तार कर लिया और डेढ़ वर्ष के कठोर कारावास व ₹ 300 का जुर्माना की सजा हुई। जेल में ही बाल सखा नेकराम शर्मा व श्रीभगवान सहाय (यह दोनों बाद एमएलए भी रहे थे) आदि से मुलाकात हुई। जेल तोड़ कर निकले की कोशिश में इनको बरेली जेल भेज दिया गया। जहां की गड्ढा बैरक जेल में रखा गया। जहां सरदार जी ने 10 दिन की भूखहड़ताल की। जहां से दो वर्ष की जेल यातनाओं के बाद छोड़ दिया गया।

        पैनी अंग्रेजी नज़र के चलते यह उच्च शिक्षा के लिये लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हो गये व 1946 में बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की।  और फिर से एक बार  मथुरा के छतारी गांव में रह कर आजादी के मिशन में लग गये। यहां पर ही आजादी के बाद अपनी कसम पूरी होने पर श्रीमती कमला से विवाह-बंधन में बंधे 1962 में पंजाब सरकार ने गजेटेड आफीसर बना कर पशुपालन विभाग में नियुक्त किया। आज भले ही सरदार रणवीर सिंह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी देश के प्रति आजादी तक जेल की अमानवीय यातिनायें युवाओं में देशभक्ति का जज़्बा पैदा करती हैं। वाहे गुरू का खालसा, वाहे गुरू की फतह। नमन और वंदन है ऐसी शख्सियत को 🙏

👇👇👇👇👇

25 May 2021
 Today's trend
  Hello friends!  In today's talk, we are going to talk about a person who was a fighter as well as the proponent of such revolutionary events that caused the British rule to be shaken and had to issue an order that "Catch or shoot live"  .  Those who were caught under the Salt Satyagraha on 24 May 1930 and went to the English jail for the country for the first time on the same day.
         Name Sardar Ranveer Singh son Sardar Dhanasinh resident of the canal Kothi Sikandararau (Hathras) which used to come in Aligarh district earlier.  After his father was transferred to Mathura, his education took place in Champa Inter College Mathura from 1928-1930.  Here, this educationist came in contact with Kameshwarnath and started on the mission of independence.  Under the foreign goods boycott movement, it was common for them to sit in shops, make speeches and conduct processions.  On the evening of 24 May 1930, Sardar ji was arrested by the British while giving a speech in protest against the salt law and on 25 May 1930, he was sent to jail for the first time in the freedom movement.  After this, the process of jail visits had started for Sardar ji.  In 1932, he obtained his high school degree through the private examination.  Apart from the Gandhians, you were also in contact with the revolutionaries.  Due to his revolutionary events, you once again went on a rigorous prison journey of six Mahas.  Passed FA examination in 1934 after conviction.  In 1939, briefly worked in the Department of Agriculture.  At the beginning of the revolutionary movement of 1942, you came into contact with Yogesh Chatterjee, the famous leader of the Kakori case, and rocked the British administration yesterday by making a splash of the revolutionary movement.  The forced administration issued an arrest warrant saying "catch or shoot alive". Arrested you under the car of some English jaychands from Jait village at around 2:30 pm on 23-24 October night and rigorous imprisonment for one and a half years.  A fine of ₹ 300 was imposed.  It was in jail that I met Bal Sakha Nekram Sharma and Sri Bhagwan Sahai (both of whom were also MLAs later).  In an attempt to break out of jail, he was sent to Bareilly Jail.  Where the pit was kept in the barrack jail.  Where Sardar ji staged a 10-day hunger strike.  From where he was released after two years of jail torture.
         Due to a sharp English eye, he studied in Lucknow University for higher education and passed his BA examination in 1946.  And once again, staying in the Chhatari village of Mathura, he was engaged in the mission of independence.  It was here that after the completion of her oath after independence, tied up in marriage with Mrs. Kamala in 1962, the Punjab Government was appointed a Gazetted Officer and appointed to the Animal Husbandry Department.  Today, even though Sardar Ranveer Singh is not among us, his inhuman pleas of jail till the independence of the country create the spirit of patriotism among the youth.  Wow Guru's Khalsa, Wahe Guru's victory.  Naman and Vandan are such a person.

Comments

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार