पत्रकारिता को मध्य बनाया था आजादी का 24 मई 2021 आज की बात (Today's trend)

24 मई 2021
आज की बात (Today'strend)
नमस्कार मित्रो 🙏!  आइये आज एक ऐसी शख्सियत की बात करते हैं जिन्होंने पत्रकारिता शौक के लिए नहीं बल्कि मात्रभूमि की स्वधीनता और पिता से मिली बिरासत के रूप में की। जिन्होंने अपना बचपन, जवानी और अपना सबकुछ भारत भूमि के लिए समर्पित कर दिया। हम बात मथुरा के उस लाल की कर रहे हैं जिसका सिर्फ आजादी के आंदोलन के लिए ही जन्म हुआ था। उस शख्सियत का नाम है "श्री रामजीदास गुप्त" जिनके पिता का नाम था श्री पुरषोत्तमदास अग्रवाल जो लोगों में स्वाधीनता का सत घोल देना चाहते थे। जन-जन को जोड़ने के लिए श्री दास ने "रंगेश्वर प्रेस" का संचालन करते हुए राजनीतिक साहित्य व वर्तमान हालातों से संबंधित समग्री आदि का मुद्रण कर जन-जन तक पहुचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया था। पुरषोत्तम दास जी के यहाँ चैत्र शुक्ल दौज संवत 1963 में श्री रामजीदास का जन्म हुआ। 

रौलट एक्ट के युग में आप में पूरी तरह से आजादी का अंश फूट पड़ा था। वक्त 1921 का रहा था जब उन्होंने अपने समर्पित साथियों के साथ "राष्ट्रीय बाल मंडल की स्थापना की। साथ ही पिता के साथ-साथ स्वयं ऐसे साहित्य का मुद्रण कर जन-जन तक पहुचाया।  हांलाकि इसके चलते कई बार प्रेस को अंग्रेजी हुकूमत का कोप भाजन बनना पड़ा और काफी आर्थिक हानि हुई साथ ही मानसिक व शारीरिक यातिनायें भी सहनी पड़ी। 1930 में आपने ही नौजवान भारत सभा की स्थापना की। आप प्रांतीय नौजवान भारत सभा के अध्यक्ष भी रहे। 1932 से 1942 तक आपने कई बार अंग्रेजों की जेल यात्रायें झेलनी पड़ी। जिनमें तमाम 
कठोर मानसिक व शारीरिक यातिनायें आपने सही। किसी न किसी रूप में अंग्रेजी हुकूमत उनको यातनायें देती रही। 1945 आपने अपनी अंतिम जेल यात्रा की, लेकिन फिर भी अंग्रेजों ने आपको नजरबंद करके रखा, लेकिन  फिर भी आप अंग्रेजों को चकमा देते रहे। आजादी के अंदोलन में आपने मथुरा गांव बिजाहरी में अंग्रेजी अत्याचार के खिलाफ प्रमुख पैरोकारों  के रूप में रहे और महात्मा गाँधी से भी आपने आजके दिन मुलाकात कर अंग्रेजी हुकूमत की पोल खोली और अंततोगत्वा हाईकोर्ट में पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की पहल हुई। आपने मथुरा के साथ-साथ छाता और  सादाबाद-सहपऊ (जो इस वक्त हाथरस जिले में शामिल है) में खास कर आजादी का अलख जगाने का कार्य किया। जय हिन्द 🙏


👇👇👇👇👇

24 May 2021
 Aaj ki baat (today'strend)
 Hello Friends 4!  Let us talk about a person who did journalism not as a hobby but as a freedom of mere land and inheritance from his father.  Who dedicated their childhood, youth and everything to the land of India.  We are talking about that Lal of Mathura, who was born only for the freedom movement.  The name of that person is "Shri Ramjidas Gupt" whose father's name was Shri Purushottamdas Agrawal who wanted to give a true solution to the freedom of the people.  In order to connect the people, Shri Das, 

while operating the "Rangeshwar Press", had done the important work of printing political literature and materials related to the current conditions and reaching the people.  Shri Ramjidas was born in 1963 on Chaitra Shukla Dauj Samvat to Purshottam Das ji.  In the era of Rowlatt Act, there was a split of complete independence in AAP.  The time was 1921 when he, along with his devoted colleagues, established the "National Children's Board", along with the father himself, by printing such literature and reaching it to the people. However, many times the press felt the wrath of the British rule.  Had to become a bhajan and suffered a lot of financial loss as well as mental and physical torture. In 1930, he founded the Naujawan Bharat Sabha. He was also the President of the Provincial Young India Council. From 1932 to 1942, he undertook several prison visits to the British  You had to face a lot of hard mental and physical tortures. You were tortured by the British rule in one way or the other.  In the 
freedom movement, you were in Mathura village Bijahari as major advocates against English tyranny and met Mahatma Gandhi to this day and opened the pole of the British rule and finally took action against the police in the High Court.  Umbrella and Saadab along with Mathura  In Ad-Sahapau (which is presently included in Hathras district), he especially worked to awaken independence.  Jai Hind 4

Comments

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार