अदालतों का काम हो हिन्दी में: ब्रजलाल वर्मन 23मई 2021 आज की बात (Today's trend)

23 मई 201
आज की बात (Today's trend)
नमस्कार मित्रो! आज की बात में हम एक ऐसी शख्सियत से आपको मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने नागरी प्रचारिणी सभा की प्रथम आधार शिला का मसौदा तैयार किया था। जो हिन्दी के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ भरत की स्वतंत्रता के एक सच्चे पुरोधा थे। जब-जब हिन्दी के अधिकार और भारत की स्वधीनता की ललकार पर बात होगी तब-तब हकीम ब्रजलाल वर्मन का नाम प्रथम पंक्ति में नजर आयेगा। फाल्गुन कृष्ण छट संवत 1948 को जन्मे श्री ब्रजलाल वर्मन के पिता हकीम श्री पन्नालाल वर्मन से ही उन्हे देश भक्ति की दिशा मिली थी। बचपन से  देश भक्ति में रचेपचे थे। 1905 में बंगभंग आंदोलन से लेकर 1942 तक के विभिन्न स्वधीनता आंदोलनों में उन्होंने ने अग्रणीय भूमिका निभाई और कई जेल यात्रायें भी की। अंग्रेजों ने तमाम शारीरिक यातिनायें भी दी, लेकिन वह विचलित नहीं हुए।
         1911 में आजके ही दिन उन्होंने नागरी प्रचारिणी सभा का मसौदा बना कर तैयार किया और हिन्दी के प्रचार-प्रसार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका यह प्रचार था कि अदालतों की भाषा हिन्दी हो। इस महान सेनानी से जुर्माने की रकम वसूलने के लिए पूरे घर का सामान नीलाम कर दिया। 1931 में उचित चिकित्सा न मिलने के कारण पत्नी का देहांत हो गया। 1938 में 14 वर्षीय पुत्र की मौत की असहनीय पीड़ा भी आपने झेलनी, लेकिन इस सब से बढ़कर वर्मन सहाब के लिए कुछ था तो देश और समाज। ऐसे वीर सेनानी बारंबार नमन है। 🙏


👇👇👇👇👇

23 May 201
 Today's trend
 Hello friends!  In today's case, we are going to introduce you to a person who drafted the first foundation stone of the Nagari Pracharini Sabha.  Who was a true champion of the freedom of Bharat along with the propagation of Hindi.  Whenever there will be talk on the rights of Hindi and the challenge of India's independence, then the name of Hakim Brijlal Varman will be seen in the first line.  Born on Phalgun Krishna Chhat Samvat 1948, he received the direction of patriotism from Hakim Shri Pannalal Verman, father of Shri Brajlal Varman.  From childhood, he was a patriot of devotion.  He played a leading role in various freedom movements from the Bangabhang movement in 1905 to 1942 and also undertook many prison visits.  The British also gave all the physical prayers, but he was not deterred.
          In the present day in 1911, he drafted the Nagari Pracharini Sabha and also played an important role in the propagation of Hindi.  His propaganda was that the language of the courts should be Hindi.  In order to recover the fine from this great fighter, the entire house was auctioned.  The wife died in 1931 due to lack of proper medical care.  You have also suffered the unbearable pain of the death of a 14-year-old son in 1938, but above all, there was something for Varman Sahab, the country and society.  Such heroic fighters are oftentimes.  4

Comments

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार