22 मई 2021 आज की बात (Today's trend)
22 मई 201
आज की बात (Today's trend)
ज़िन्दगी लम्बी नहीं बड़ी होनी चाहिए यह सीख देके गया है मेरा छोटा भाई।
हे राम! हे प्रभु ॐ शांति शांति शांति ! 22 मई 2021 "आज की बात (Today'strend" लिखते वक्त हाथ कांप रहे हैं। मन दुःखी है। क्योंकि रतन जी अंतिम दर्शन के लिए निकल चुके हैं। तकरीबन 10: 15 तक पत्थर वाली श्यमशान पर उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन होने के लिये पहुंचेगा।
मन दुःखी है, व्यथित है, लेकिन यह सत्य है। रतन तुम्हारी कृष्ण मुस्कान, सभी के प्रति विनम्र व्यवहार अब बस आपकी यादों में ही मिलेगा। रतन गुप्ता को लेकर मुझे आज भी वह वर्षों पुरानी बात याद है जब डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता व मेरे बड़े भाई श्री राजीव तिवारी जी ने मुझ से रतन को लेकर पत्रकारिता के क्षेत्र में जोड़ ने की एक दमदार सिफारिश की थी। हांलाकि रतन उस समय किसी न्यूज चैनल से प्रारंभिक ज्ञान ले रहे थे। राजीव भाई सहाब के कारण बहुत जल्द रतन मेरे बहूत करीबी हो गये थे। वास्तविकता तो यह है कि रतन जी अपने व्यवहार और व्यक्तित्व से पूरे हाथरस ही नहीं अपितु पूरे पत्रकारिता जगत के साथ-साथ व्यापारी, सरकारी और हर सोसाइटी के खासमखास बन गये। अपनी ही लिखी लाइन को खरा कर गये। जिन्दगी लंबी तो नहीं जी, लेकिन बड़ी जी गये।
हाथरस प्रेस क्लब ही नहीं आज पूरा समाज उस ऊपर वाले से यह कामना करता है कि हमारे रतन जी को अपने श्री चरणों में स्थान देंना और परिजनों को धैर्य। ॐ शांति शांति शांति हे राम हे 🙏
👇👇👇👇👇
22 May 201
Today's trend
Life should not be long, it has been learned that my younger brother.
Hey Ram! Lord, peace be upon you! 22 May 2021 Hands are trembling while writing "Aaj Ki Baat (Today'strend". The mind is grieved. Because Ratan ji has left for the last darshan. By about 10:15 his body on the stone crematorium merges into five elements Will arrive for
The mind is sad, distressed, but it is true. Ratan your Krishna smile, humble behavior towards everyone will be found only in your memories. I still remember that old age of Ratan Gupta when the former President of District Bar Association, Senior Advocate and my elder brother Shri Rajiv Tiwari ji made a strong recommendation to me in the field of journalism regarding Ratan. However, Ratan was taking preliminary knowledge from a news channel at that time. Ratan became very close to me very soon because of Rajiv Bhai Sahab. The reality is that Ratan ji has not only become a Hathras with his behavior and personality, but has become a special person of business, government and every society along with the entire journalism world. He kept his own written line upright. Life is not long, but it is lived well.
Not only the Hathras Press Club, today the whole society wishes the above people to place our Ratan ji at their feet and patience to their families. Om Shanti Shanti Shanti O Ram O
Comments
Post a Comment