आजादी में प्रेम महाविद्यालय की भूमिका 21 मई 2021 आज की बात (Today's trend)

21 मई 2021
आज की बात (Today's trend)
नमस्कार मित्रो ! आज की बात में हम एक ऐसे शिक्षण संस्थान की बात करने जा रहे हैं जो शिक्षण संस्थान के साथ-साथ अनेको आजादी के दीवानों का जन्मदाता था। या यूं कहें सकते हैं कि सेनानियों का एक सुरक्षित संरक्षण स्थल था। जी हां! हम बात वृंदावन के प्रेम महाविद्यालय की कर रहे हैं। इतिहास के पन्नों में बात 1922 की है।

 आजादी के दीवानों में एक जाना पहचाना नाम है प्रोफेसर श्री कृष्णचन्द्र। भले ही उनका जन्म मेरठ में हुआ था, लेकिन आजादी का परवान उनको आज के ही दिन से चढ़ा था। बताते है 1922 में आजके ही दिन प्रोफेसर श्री कृष्णचन्द्र ने बतौर अध्यापन का कार्य प्रेम महाविद्यालय में संभाला था। आप विज्ञान विषय के साथ राजनीति व इतिहास विषय में भी अच्छे जानकार थे। हांलाकि उनके अंदर राष्ट्र प्रेम तो पहले ही से भरा हुआ था, लेकिन उसका परवान उनके अंदर प्रेम महाविद्यालय से ही चढ़ा था। 
1930 के आस-पास नमक सत्याग्रह से आप  अच्छी चर्चाओं में थे। बिजाहरी कांड में भी काफी सार्थक प्रयास थे। प्रोफेसर श्री कृष्णचन्द्र घटना के बाद 21 मई 1931 को अपने साथ डाॅ. श्रीनाथ, हकीम ब्रजलाल वर्मन आदि को साथ लेकर जिलाधीश डाइबिल से मिले, लेकिन जिलाधिकारी ने भी उन लोगों की कोई सुनवाई नहीं की थी। मगर इन लोगों ने अपनी पैरवी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हांलाकि सफलता हाईकोर्ट से मिली थी, लेकिन प्रोफेसर श्री कृष्णचन्द्र व उनके साथियों के परिश्रम का परिणाम था।

👇👇👇👇👇

21 May 2021
 Today's trend
 Hello friends!  In today's case, we are going to talk about an educational institution that was the birthplace of many freedom lovers along with the educational institute.  Or you can say that the fighters had a safe protection site.  


Yes!  We are talking about the love college of Vrindavan.  There is talk of 1922 in the pages of history.  Professor Shri Krishnachandra is a well-known name among the freedom lovers.  Even though he was born in Meerut, he was the leader of freedom from today itself.  It is said that in the present day, in 1922, Professor Shri Krishnachandra had taken up the job of teaching as a teaching college in Prem.  You were well-versed in the subject of science as well as politics and history.  Although the love of the nation was already full in him, but his love had come inside him from the love college itself.  You were in good discussions with the Salt Satyagraha around 1930.  There were also quite meaningful efforts in the Bijahari case.  After Professor Shri Krishnachandra incident, on 21 May 1931, he accompanied Dr.  The District Magistrate met Dybil with Srinath, Hakeem Brijlal Varman, etc., but the District Magistrate had not even heard of them.  But these people had left no stone unturned in their advocacy.  Although the success was achieved by the High Court, but the result was due to the hard work of Professor Shri Krishnachandra and his colleagues.

Comments

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार