बिजाहरी के सपूत, देशभक्ति भरपूर 20 मई 2021 आज की बात (Today's trend)
20 मई 2021
आज की बात (Today's trend)
नमस्कार मित्रो! आज की बात में हम बात गांव बिजाहरी की कर रहे हैं। क्योंकि जब-जब देश की आजादी में 'नमक सत्याग्रह की बात छिड़ेगी तो बिजाहरी के त्याग और आंदोलन व सक्रियता को नकारा नहीं जा सकता।
आज ही के दिन यानी 20 मई 1931 को अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के तहत बिजाहरी के स्वधीनता सेनानियों को दफा 107 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। हांलाकि 1930 में ही पूरा गांव बिजाहरी स्वतंत्रता संग्राम में अग्रसर हो चला था। मार्च के अंत तक गांव बिजाहरी मे लगानबंदी का कार्य चला था। इसी दौरान अंग्रेजों के कुछ टट्टुओं (चापलूसों) ने ग्रामीणों पर डकैती का झूठा केस दर्ज कराया। इधर, गांव में पहुँची पुलिस ने पेड़ों पर लगे तिरंगे झंडों को भी उतार लिया था और जमकर दमनात्मक कार्रवाई की थी। करीब 80 की संख्या में पहुँचे पुलिस दलने आंदोलनकारियों में से बलुआ, वेदी, शोभाराम व टोडी गिरफ्तार किया था। अंग्रेजी खाकी की हिंसात्मक कार्रवाई आज भी लोगों को सिहेर देती है।
क्योंकि अंग्रेजी हुकूमत के दैत्यों वह हैवानियत का तांडव किया था कि आंदोलनकारियों को ही नहीं उन के आगे जोभी आया चाहें वह स्त्री हो, पुरुष हो या बच्चे और वृद्ध सभी को बुरी तरह पीटा था। हालांकि इस की जानकारी मथुरा के स्वमी घाट पर हुई राजनीति कांफ्रेंस को दे दी गई थी। इस दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ जूझने के लिए यहाँ के आंदोलनकारियों ने महात्मा गाँधी को भी आमंत्रित किया था, लेकिन पूरे देश में चल रहे आंदोलन के चलते व्यस्तता के कारण वह आ नहीं पाये थे।
मगर मथुरा जंक्शन से गाँधी जी के गुजरने की सूचना बिजाहरी स्वतंत्रता सेनानियों ने गाँधी जी से मुलाकात की थी। हांलाकि यहाँ की कानूनी लड़ाई के लिए पं. गंगाप्रसाद भार्गव की सराहना करनी होगी। बिजाहरी के स्वधीनता सेनानियों की एकता और देश के प्रति समर्पण का जज़्बा भी देखने लायक था। क्योंकि यह मामला हाईकोर्ट तक गया था और वहां पर अंग्रेजी पुलिस को मात खानी पड़ी थी। क्योंकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में बिजाहरी की जीत हुई थी, लेकिन प्रोफेसर चिंतामणि शुक्ल के लेख में यह भी दर्शाया गया है कि इस मामले की कानूनी पैरवी कर रहे अधिवक्ता पं. गंगाप्रसाद भार्गव की ह्रदयगति रुकने से देहांत हो गया था।
👇👇👇👇👇👇👇
20 May 2021 Today's trend
Hello friends! In today's case, we are talking about village Bijahari. Because whenever there is talk of 'Salt Satyagraha' in the freedom of the country, the renunciation and agitation and activism of Bijahari cannot be denied. On this day i.e. on 20 May 1931, under the repressive policies of the British, freedom fighters of Bijahari were arrested under 107 times. However, it was only in 1930 that the entire village Bijahri started marching into the freedom struggle. By the end of March, the village Bijahari had the work of renting. Meanwhile, some British ponies (sycophants) filed a false case of robbery on the villagers. Here, the police, who reached the village, had also removed the tricolor flags on the trees and took fiercely repressive action.
Among the agitators who reached the number of about 80, the police arrested Balua, Vedi, Shobharam and Todi. Violent actions of English khaki still support people. Because the demons of the British rule had praised the fact that not only the agitators came in front of them, whether they were women, men or children and old men were badly beaten. However, this information was given to the Politics Conference held at Swami Ghat in Mathura. Mahatma Gandhi was also invited by the agitators here to fight against this repressive action, but he could not come due to the busyness due to the movement going on in the whole country. But information about Gandhiji's passing from Mathura Junction was met by Bijhari freedom fighters.
However, Pt. Gangaprasad Bhargava will have to be commended for the legal battle here. The spirit of unity of the freedom fighters of Bijahari and devotion to the country was also worth seeing. Because the matter went to the High Court and the English police had to be defeated there. Because Bijahari won the Allahabad High Court, the article by Prof. Chintamani Shukla also shows that Pandit Gangaprasad Bhargava, the legal advocate for the case, died of cardiac arrest.
Good information.....
ReplyDelete