19 मई 2021 आज की बात (Today's trend)
आज की बात
19 मई 2021(Today's trend)
नमस्कार मित्रो! आज की बात भी आपको देश की एक शख्सियत से मिलाने जा रही है और एक पुरानी जानकारी को तरोताजा करने वाली है। क्योंकि जब हमने इतिहास के पन्ने पलटे तो हमको भी आज की बात में प्राचीनता होते हुए भी नवीनता नजर आई।
बात हम 19 मई 1921 की कर रहे हैं। क्योंकि इसी दिन देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक आंदोलन के सिलसिले में सादाबाद आये थे। और गांधी जी से मिलने के लिये गांव कुरसंडा का एक आठ वर्षिय बालक आजादी के आन्दोलन का खिवैया बना अर्थात गांधी जी से मिलने गया था। बस उसी दिन यह बालक आजादी के आन्दोलन में कूद पड़ा और देश के लिये जेल भी गया। पहले आंदोलन में जम कर सहभागिता और आजादी के बाद जमकर सहकारिता के कार्यों में भाग लिया और शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करते हुए चार बार लोकसभा में पहुँचे। जिसमें एक बार एट तो तीन बार मथुरा से संसद रहते हुए कांग्रेस सरकार में सहकारिता क्षेत्र की बागडोर संभालते हुए देश और समाज के लिए कार्य किया। इस शख्सियत का नाम है चौ. दिगंबर सिंह। चौधरी सहाब ने गांव कुरसंडा व तहसील सादाबाद का ही नाम रोशन नहीं किया बल्कि देश और समाज के एक ऐसे तबके के लिए कार्य किया जो विकास को राह टोह रहा था।
बताते चलें चौ. दिगंबर सिंह एक जमींदार परिवार से थे। साथ ही जन्म के मात्र एक वर्ष के जीवन काल में अपने माता-पिता को भी खो चुके थे। उन्होंने चुनाव में राजा महेंद्र प्रताप को भी एक बार शिकस्त दी थी और महज आठ वर्ष की अवस्था में ही देश की आजादी के लिए आंदोलन में कूद कर तमाम यातिनायें आजादी के लिए बर्दाश्त की थीं। नमन और वंदन है ऐसी शख्सियत को। 🙏
संजय दीक्षित
👇👇👇👇👇
Today's trend
19 May 2021 (आज की बात)
Hello friends! Today's talk is also going to introduce you to a person in the country and is going to freshen up an old information. Because when we turned the pages of history, we also saw newness in today's matter, despite being ancient.
We are talking about 19 May 1921. Because on this day Mahatma Gandhi, the father of the nation, came to Sadabad in connection with a movement. And to meet Gandhiji, an eight-year-old boy from village Kursanda went to meet the freedom movement Khivaiya i.e. Gandhiji. Just the same day this child jumped into the freedom movement and went to jail for the country. Participated heavily in the first movement and after independence, participated in cooperative works and reached the Lok Sabha four times, working for the promotion of education. In which, at one or three times, while being a parliamentarian from Mathura, he also worked for the country and society while handling of Cooperation in the Congress government. The name of this personality is Chow. Digambar Singh. Chaudhary Sahab did not only illuminate the name of village Kursanda and Tehsil Sadabad, but worked for a section of the country and society that was leading the way for development.
Let's tell Chau Digambar Singh was from a zamindar family. Also, during the life span of just one year of birth, they had lost their parents as well. He had also defeated Raja Mahendra Pratap in the election once
and at the age of eight years, all the Yatinas had tolerated for freedom by jumping into the movement for independence of the country. Naman and Vandan are such a person.
Sanjay Dixit
Jai ho 🙏🙏
ReplyDelete