आज की बात (18 मई 2021) को खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट
आज की बात
यमुनोत्री-गंगोत्री बाबा केदारनाथ धाम के बाद बदरीनाथ के भी खुले कपाट
नमस्कार मित्रो! यमुनोत्री-गंगोत्री और बाबा केदारनाथ धाम के बाद आज 18 मई 2021मंगलवार को बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं। 14 मई अक्षय तृतीया के दिन, यमुनोत्री 15 मई को गंगोत्री और 17 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे । इस प्रकार चारों धामों के कपाट अब खुल चुके हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार तड़के सवा चार बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुल गए। सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर में पूजा की गई।
इस दौरान मुख्य पुजारी रावल के साथ कुछ लोग ही मौजूद थे। कोविड को देखते हुए भक्तों के लिए भगवान बद्रीविशाल जी की यात्रा और दर्शन पर रोक लगा दी गई है। इस अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से लगभग आठ कुंतल फूलों और मालाओं से सजाया गया।
बदरीनाथ जी के कपाट आज छह महीने के लिए खोले गए हैं, जहां प्रतिदिन भगवान बद्रीविशाल जी का अभिषेक और पूजा-आरती चलती रहेगी। इस मौके पर उत्तराखंड केे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
👇👇👇👇👇👇
Today's trend
After Yamunotri-Gangotri Baba Kedarnath Dham, Badrinath also opened doors
Hello friends! After Yamunotri-Gangotri and Baba Kedarnath Dham, the doors of Badrinath Dham have also opened on Tuesday, May 18, 2021. On 14 May, on the day of Akshaya Tritiya, Yamunotri Gangotri was opened on 15 May and Baba Kedarnath Dham kapats were opened on 17 May. Thus the doors of the four dhams are now opened. The doors of Badrinath Dham
opened with a Vedic chant at 4:30 AM on Tuesday. Worshiping the temple followed the social distancing and Kovid guidelines. During this time only few people were present with the chief priest Rawal. In view of Kovid, the visit and darshan of Lord Badrivishal Ji has been banned for the devotees. On this occasion, the temple complex was grandly decorated with about eight quintals of flowers and garlands. The doors of Badrinathji have been opened for six months today, where the consecration and worship of Lord Badrivishal will continue daily. On this occasion, Chief Minister of Uttarakhand Tirath Singh Rawat has given best wishes to the people of the country and the state.
Comments
Post a Comment