17 मई 2021आज की बात Today's trend
नमस्कार मित्रो ! आज से मैं संजय दीक्षित (आज की बात) यानी एक नये तरीके से आपसे जुड़ रहा हूँ। यकीन मानियेगा जिस बात, शब्द और लेखन का कोई उद्देश्य नहीं होता मेरा मानना है कि वह प्राय मृत समान होता है। जो व्यक्ति देश, समाज, संस्कृति और संस्कारों के लिए अपनी बातों, शब्दों व लेखक में कोई स्थान नहीं रखते वह भी सिर्फ अपने लिए जीना और जीकर मरजाने के समान ही है। मैं किसी व्यक्ति विशेष की नहीं मैं अपनी सोच और अबतक ली गई शिक्षा की बात कर रहा हूँ।
खैर चलिये मैं अपने टाॅपिक यानी "आज की बात" की ओर चलता हूँ। हम अपने ईस टाॅपिक में ज्यादा तर आज व आज की तारीख से जुड़े ऐसे व्यक्तित्वों के विषय में बात करेंगे जिन्होंने अपने देश, समाज और संस्कृति के लिए अपना और जिंदगी आदि सबकुछ दाव पर लगा दिया। मगर दुःखद यह होगा कि इन अविस्मरणीय चरित्रों के साथ-साथ ऐसे जयचंदों को भी जानना पड़ेगा जो अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति में अपनी मात्र भूमि के अलावा उन कुर्बानियों का हक भी ले गये जिन के अपनों ने भारत की आजादी के लिए शहादत दी थी।
बात आज की करें तो यह बता दूँ कि आज यानी 17 मई 2021 सोमवार को हमने अपनी जीवन संगनी के साथ को-वैक्सीन लगवाई और दिन चर्या के तमाम कार्यों को करते हुए सारा दिन लाॅकडाउन का पालन किया अर्थात परिवार के साथ घर पर ही रहे।
Hello friends! From today I am joining you in a new way Sanjay Dixit (Today's talk). Believe me, the words, words and writing have no purpose, I believe that they are often the same as dead. A person who does not have any place in his words, words and author for the country, society, culture and rituals, is also just like living and dying for himself. I am not talking about any person, I am talking about my thinking and the education taken so far.
Well, let me go towards my topic. In our topic, we will talk more about such personalities associated with today and today, who put their lives and life etc. on the claim for their country, society and culture. But it will be sad that along with these unforgettable characters, such Jayachandas will have to know that in fulfillment of their vested interests, apart from their own land, they also took the rights of the sacrifices whose loved ones had sacrificed for the independence of India.
Talking about today, let me tell you that on Monday, May 17, 2021, we co-vaccinated with our life partner and followed the lockdown all day while doing all the tasks of the day i.e. staying at home with the family.
Well done... Bhaiya....
ReplyDelete