अंग्रेज़ों की कचहरी में ही फैल्टकैपों की जलाई थी होली 01 जून 2021आज की बात (Today's trend)

01 जून 2021
आज की बात (Today'strend)
नमस्कार मित्रो !  आज की बात में जिस शख्सियत का हम जिक्र करने जा रहे हैं वह शख्सियत वाकई एक यादगार छाप इस देश के लिए छोड़ कर गई है। आजादी की जंग में तो हजारों लाखों सेनानियों ने अंग्रेजों 
से जंग की थी, मगर इस शख्सियत ने तो अंग्रेजों से आजादी की जंग तो समाज से छुआ-छूत, ऊंच-नीच और तमाम भेदभाव की नीतियों के खिलाफ खड़े होकर देश की विषमताओं को षमताओं और भेद को मिटा भाव बदलने भरपूर कार्य किया।

           श्री ज्ञानेंद्र जी का जन्म आज के ही दिन सन 1911 में आगरा के खांड़ा-बरहन ग्राम में एक कुलश्रेष्ठ परिवार में हुआ था।  7 वर्ष की आयु में माता-पिता का साया सर से हट गया तो आप अपने फुफेरे भाई पार्वती प्रसाद जो ग्वालियर में 'जयाजी प्रताप' के संपादक थे, के पास चले गए। जहां आपने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की। उसके बाद आप बरहन निवासी जयंती प्रसाद जो महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में ही रहते थे, के संपर्क में आए और यहाँ से खादी और देश की आजादी के कार्य में रम गये। इसी दौरान आपने आगरा सिविल कोर्ट में नौकरी की। जहां से ज्ञानेंद्र जी का स्थानांतरण मथुरा मुंसफी के लिए बतौर क्लर्क के पद पर हो गया। 1930 में भड़के आजादी के आंदोलन में उनका मुख फिर एक बार ब्रिटिश शासन के कार्यकलापों से भर गया और आपने दो बार मथुरा की मुंसिफी कचहरी के कंपाउंड में अपने अहलकार साथियों से उनकी फैल्टकैंप मांग कर होली जलाई। सीआईडी विभाग की जांच में इन्होंने सत्य को स्वीकारा। जिला जज ने भी जब उनसे बात की तो उन्होंने अपने इस आंदोलनकारी रवैया को स्वीकार किया और 1930 में ही आपने अंग्रेजी नौकरी को ठुकरा दिया। आप कांग्रेस की सेवा में रहकर देश कार्य में लग गए। उन्होंने वानर सेना के संगठन पर भी कार्य किया। शांति देवी के जेल जाने पर आपने मथुरा में आंदोलन की कमान संभाली और करीब 20 दिन पश्चात ही आपको भी अंग्रेजी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। उस समय इनके एकमात्र पुत्र और पत्नी दोनों ही अस्वस्थ थे और अंग्रेजी हुकूमत ने उनको 6 माह का कठोर कारावास और ₹100 का अर्थदंड दिया। मथुरा जेल के बाद आपको लखनऊ कैंप जेल में भेज दिया गया जहां आप जेल के समाचार क्रांतिकारियों पर भेजने और बाहर के समाचार सेनानियों तक पहुंचाने का कार्य करने लगे। इसी दौरान दुखद घटना यह हुई कि उनके पुत्र का निधन हो गया और जब जेल से छूटे तो पत्नी भी इस संसार को छोड़कर चली गई, लेकिन आपने आजादी के आंदोलन से मुंह नहीं मोड़ा। 1932 में फिर अपको गिरफ्तार किया गया। 1934 में आपने भेदभाव की नीति के खिलाफ काम किया। प्रोफ़ेसर चिंतामणि शुक्ला के साथ मिलकर हरिजन बस्तिओं में प्रौढ़ शिक्षा व सामाजिक सुधार के कार्यों में एक आंदोलनात्मक पहल की। इसके बाद आप ग्रामसेवक की नौकरी करने लगे और  सादाबाद तहसील के अंतर्गत गांव जारऊ, बेदई, सीसता, गीगला व सरौंठ आदि में रचनात्मक कार्य किये। 1929 में आपने अंग्रेजों की 
दमनकारी नीतियों के विरुद्ध जाकर अपनी दूसरी सरकारी नौकरी को भी ठुकरा दिया।  1941 के व्यक्तिगत सत्याग्रह में जेल गये। तमाम शारीरिक और मानसिक यातनाएं झेली, लेकिन देश की आजादी तक अंग्रेजी हुकूमत की दमनकारी नीतियों के आगे कभी झुके नहीं। नमन है ऐसे देश भक्त को 🙏

संजय दीक्षित 


👇👇👇👇👇

01 June 2021
 Today's baat
 Hello friends!  The person we are going to mention in today's talk has left a truly memorable impression for this country.  Thousands of millions of fighters in the freedom struggle, the British
 It was a war with the people, but this person had done a lot of work to change the sense of eradication and discrimination of the country's inequalities by standing against the policies of untouchability, untouchability and all the discrimination from the British.
            Shri Gyanendraji was born on this day in 1911 in a Kulshresht family in Khanda-Barahan village of Agra.  At the age of 7, the shadow of the parents shrank from the head, then you went to your cousin Parvati Prasad, who was the editor of 'Jayaji Pratap' in Gwalior.  Where you passed the high school exam.  After that you came in contact with Jayanti Prasad, resident of Barhan, who used to live in Mahatma Gandhi's Sabarmati Ashram, and from here, he became engrossed in the work of Khadi and freedom of the country.  During this time, you got a job in Agra Civil Court.  From where Gyanendra ji was transferred to the post of clerk for Mathura Munsafi.  In the raging independence movement in 1930, he once again got filled with the activities of British rule and you twice burnt Holi at the compound of Munsifi Kachari in Mathura by demanding his feltscamps from his staunch comrades.  In the CID department's investigation, they accepted the truth.  When the District Judge also spoke to him, he accepted this agitating attitude and in 1930 you turned down the English job.  You got engaged in the country work by staying in the service of the Congress.  He also worked on the organization of the Vanar Sena.  After Shanti Devi went to jail, she took command of the agitation in Mathura and after about 20 days you were also arrested by the English police.  At that time both his only son and wife were unwell and the British government gave him a rigorous imprisonment of 6 months and a fine of ₹ 100.  After Mathura Jail, you were sent to Lucknow Camp Jail where you started the work of sending the news of the jail to the revolutionaries and sending the news to the outside fighters.  At the same time, a tragic incident happened that his son died and when he got out of jail, his wife also left this world, but you did not turn away from the freedom movement.  He was arrested again in 1932.  In 1934, he worked against the policy of discrimination.  In collaboration with Professor Chintamani Shukla, he took an agitational initiative in adult education and social reforms in Harijan settlements.  After this, you started working as a Gram Sevak and did creative work in the villages Jarau, Bedai, Sisata, Gigala and Saraunth etc. under Sadabad Tehsil.  In 1929, he went against the oppressive policies of the British and turned down his second government job as well.  Jailed in 1941 personal Satyagraha.  Withstood all the physical and mental torture, but never bowed down to the oppressive policies of the British rule till the independence of the country.  Salute to such a country devotee.

Sanjay Dixit

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार