आपकी सोच ही ले जाएगी देश को तरक्की की राह पर

*सोच से समृद्धि की ओर*
आपकी सोच ही देश को ले जाएगी तरक्की की राह पर आइए करें कुछ मंथन
 
नमस्कार  साथियों!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
एक बार फिर हम आपसे मुखातिब होते हैं और एक प्रश्न के साथ आपसे चिंतन मनन का दौर शुरू करते हैं। हमारा जो उद्देश्य है, वह है आर्थिक आजादी प्राप्त करना। 
प्रश्न है 👉 *क्या है आर्थिक आजादी का मिशन ?*
आइए जानते हैं इस प्रश्न का उत्तर। आर्थिक आजादी मसलन दुनिया की 70% से अधिक हर वस्तु  और उपयोग की हर वह चीज आपके पकड़ में हो जिसको आप पहले आसानी से नहीं ले पाते थे। आर्थिक आजादी  यानी जो वस्तु आपको पसंद आए और आप के पास उसको खरीदने के लिए अर्थ यानी पैसा हो और आप उसको खरीद सकें। आर्थिक आजादी का मतलब है आपके घर और परिवार में दुनिया के सभी सुख सुविधाओं की वस्तु या चीजें आपके और आपके परिवार के पास हों अर्थात  आप भी महंगी से महंगी वस्तओं को खरीद सकें। आर्थिक आजादी का मतलब आपके घर में राॅयल इनकम आये।आर्थिक आजादी के मिशन का सफल होना केवल आपको ही नहीं पहुँचायेगा अपितु आर्थिक आजादी से आपके देश और समाज में भी बहुत कुछ परिवर्तन आएंगे। हर घर होगा खुशहाल और हर चेहरे पर होगी खुशी अगर हम बेचना सीखेंगे, तभी तो आर्थिक आजादी ला पायेंगे।


*Sanjay Dixit Ad.*
*संपर्क:- 8630588789 & 9458634066*

Comments

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार