चर्चा करोगे तो भी पैसा आएगा, खर्चा करोगे तो भी पैसा आएगा हेना कमाल का सिस्टम
चर्चा से पैसा, खर्चा से भी पैसा और राॅयल्टी जैसी इनकमः देवेश
![]() |
| Devesh Senghar |
-आने वाला समय हर्बलधारा सिस्टम का, हर क्षेत्र में होंगे हर्बलधारा के सफल लोग
नोएडा। प्राॅड्क्ट की क्वालिटी, बाजार से मिलाता-झुलता मूल्य और उसमें भी 30 दिन में मनीबेक गारंटी। मसलन तीस दिन के अंदर आपको माल पसंद नहीं है तो वापस हो जाएगा। भारतीय कानून यानि गाइड लाइन के हिसाब से वर्क करने वाली कंपनी ही मतलब स्वदेशी माल। जिसके बिकने से भारत होगा समृद्ध। क्योंकि माल पक्के बिल पर बिकेगा तो निश्चित तौर पर सरकार को टेक्स मिलेगा। यह सारी खासियतें ही पहचान कराती हैं डायरेक्ट सेलिंग का। यह तो निश्चित है कि 2015 में डायरेक्ट सेलिंग में बहुत बड़ा उछाल आने वाला है और ट्रेडीशनल दिन प्रति दिन फाॅलडाउन में जा रहा है।
![]() | |
|
यह उद्गार वरिष्ठ मोटीवेटर देवश सेंगर ने नोएडा में हुई हर्बलधारा की एक बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि वक्त की मांग के हिसाब से कार्य करने वाला हर्बलधारा नेटवर्क आने वाले समय में लोगों की मजबूरी बनने वाला है। क्योंकि इससे ज्यादा सरल और सगुम प्लान अभी और कोई नहीं हैं। जिसमें चर्चा से भी पैसा आता है और खर्चा से भी घर में पैसे के रूप में लाभ आता है। कुल मिला कर हर ओर से लाभ ही लाभ। उसमें भी आपको आती है राॅयल्टी जैसी इनकम। मतलब हर महीने ऐसा पैसा आना है जो अपकी टीम की खरीदारी पर जनरेट होता है। अगर यह कहा जाय कि और लोग खरीदारी करेंगे और आपको पैसा आएगा। यह कार्य एक स्थान, एक गांव, एक शहर का नहीं है यह आलओवर इंडिया में कहीं पर भी हो सकता है। इस कार्य को खासतौर से सरकारें भी सपोर्ट कर रही हैं। क्योंकि वह भी पहचान गई हैं कि देश में से
![]() | |
|
अगर बेरोजगारी की समस्या को समाप्त कर सकता है तो वह है डायरेक्ट सेलिंग सिस्टम। डायरेक्ट सेलिंग कोई जादू नहीं है। यह एक सिस्टम है। हर्बलधारा सिस्टम की बात करें तो इसको इस प्रकार डिजायन किया गया है कि जहां परंपरागत काम में मात्र 4 से 5 लोेगों को बहुत बड़ा पैसा आता था। वही पैसा यहां पूरी टीम में बंटता है और काम के आधार पर आपके हिस्से में आता है। इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में लोग अपनी ज्योइनिंग अपनी ओर से कराएंगे। आज यह समझाना पड़ता है, आने वाले समय में इसको लोग खुद व खुद समझ जाएंगे। उन्होंने इस मौके पर हर्बलधारा बिसजनेस के और भी कई अनौके फायदे बताए। इस मौके पर खासकर डाॅ. महेश दिखनवार, उमेश कुमार, राहुल कुमार, मुन्नाबाबू, सुमित्रा, मीनाक्षी, प्रवीन कुमार, मनोज सेंगर, ठा.रमेशचंद्र आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।



Comments
Post a Comment