स्वप्न देखकर काम करोगे तो हो जाओगे आम से खास
स्वप्न देखकर काम करोगे तो हो जाओगे आम से खास
-गंभीता से हर्बलधारा में कार्य करेंगे तो दो वर्ष में करोड़ का कर सकते हैं आंकड़ा पार
-हर्बलधारा नेटवर्किंग बेरोजगारी का है दुश्मन, आर्थिक आजादी का मिशन
![]() | |
| हर्बलधारा के सीएमडी से हाथ मिलाकर स्वागत करते मनोज सेंगर |
![]() | |
| नीजर चौधा मालापहना कर हाथ मिलाते हुए |
![]() |
| साफा पहना कर स्वागत किया गया राजकुमार यादव का |
हाथरस जंक्शन। जो स्वप्न देखता है और उनको पूरे करने के लिए प्रयास करता है, वह निश्चित ही ऊंचाई की गोद में जाकर बैठता है। साथ ही निरंतर सफलता को चूंमता रहता है। हमको सफल होना है तो अपने स्वप्नों को संजोना ही होगा। स्वप्नों को पूरा करने के लिए हमको लक्ष्य भी साधने होंगे। लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हमें निरंतर कार्य करते रहना होगा। जब हम इसमें पारंगत हो जाएंगे तो निश्चित ही आपके जीवन में हर्बलधारा जैसे प्लेटफार्म का लाभ मिलेगा और आप भी आम से खास बन जाओगे, लेकिन लगातार चलते रहना होगा।
यह उद्गार हाथरस जंक्शन स्थित सांई मैरिज होम में हुई हर्बलधारा सैमिनार के दौरान कंपनी के सीएमडी
![]() | |
| भेद सिंह ने भी सीएमडी राजकुमार यादव का किया स्वागत |
राजकुमार यादव ने व्यक्त किए। इससे पूर्व कार्यक्रम का आरंभ ईशवंदना के साथ हुआ था। कार्यक्रम में एसके दीक्षित एडवोकेट ने कहा कि जिंदगी में हर वह व्यक्ति सफल होता है जो छात्र बना रहता है अर्थात सीखता रहता है। डायरेक्ट सेलिंग इंड्रिस्ट्रिज व्यापार को अत्याधुनिक क्षेत्र है, लेकिन इसमें सफलता वही पाता है जो इसको लगातार सीखता रहता है। अभी लोग भारत में इसको कम समझ पा रहे हैं, क्योंकि यहां पर शुरू से टेक्निकल शिक्षा के बजाय केवल नौकरी पाने वाली शिक्षा का बाहुल्य रहा है। डायरेक्ट सेलिंग में एक ही महामंत्र सबसे प्रवल है कि सीखो और आगे बढ़ो।
वरिष्ठ मोटीवेटर व शिक्षाविद् देवेश सेंगर ने कहा कि यह सही है कि नेटवर्किंग सीखने का व्यापार है,
लेकिन आज के समय में बहुत से बहरूपिए इस क्षेत्र में घुस कर अपनी पैंठ बनाने की फिराक में हैं। अर्थात नेटवर्किंग जैसे बातों को बताकर बहुत सी गैर मान्यता संस्थाएं लोगों को भ्रमित कर रही है। लोग इनके भ्रम में फंस जाते हैं और नेटवर्किंग के प्रति नगारात्मकता में
चले जोते हैं। इसलिए इससे हमें बचना होगा और समझना होगा कि प्राड्क्टवेस कंपनी को ही ज्योइन करें। इस
वक्त नेटवर्किंग के क्षेत्र में हर्बलधारा कंपनी लोगों को एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म मिला है। जिसमें खासकर हर तरीके से डिस्ट्रीब्यूटर का खास ध्यान रखा गया है। वरिष्ठ पत्रकार भूवेंद्र सेंगर का कहना था कि वह एक लंबा समय पत्रिकारिता के क्षेत्र में देते रहे हैं, लेकिन जब से नेटवर्किंग व्यापार की जानकारी हुई है उसमें भी ‘हर्बलधारा’ ऑप्शन हमें मिला है वह एक सुनहरा अवसर ही कहा जा सकता है। इसमें हर व्यक्ति आराम से अपने सभी सपनों को साकार कर सकता है। वरिष्ठ मोटीवेटर अजय सेंगर ने भी लोगों को मोटीवेट किया और नारा दिया कि ‘घर-घर धारा हर्बलधारा’। इसके अलावा भवगती प्रसाद शर्मा, ठा.रमेशचंद्र, नीरज चौधरी, तेजवीर सिंह, भेद सिंह, झम्मन सिंह, ललित सेंगर, श्रीमती आशा देवी, रेखा देवी सहित सैकड़ों महिला और पुरुष मौजूद थे।





Comments
Post a Comment