नौकरी क्यों खुद का व्यापार करिए बिना रिस्क के, पैसा भी एक नंबर का
नौकरी क्यों खुद का व्यापार करिए बिना रिस्क के, पैसा भी एक नंबर का
-आपका व्यापार करेगा आपके सपने को साकार, नई पीड़ी को भी मिलेगा रोजगार औरों के भी सपने होंगे साकार
हाथरस 08 अक्तूबर, 18। ‘‘कल करे सो आज कर फिर करेगो कब। कल में परिलय होएगी फिर करेगो कब।।’’ गोस्वामी तुलसीदास महाराज की यह लाइनें स्पष्ट रूप से डायरेक्ट सेलिंग की ओर इशारा कर रही हैं। क्योंकि आने वाले समय में नौकरी तलाशने वालों के सामने बड़ी दिक्कत आने वाली है। जो अपना कार्य करना चाहते हैं। जो बिना पैसा लगाए व्यापार करना चाहते हैं। जो बिना किसी रिस्क के और बिना किसी झंझट के बिजनेस करना चाहते हैं। जिनको कोई टेंशन नहीं चाहिए, लेकिन पैसा चाहिए। जो नंबर एक का पैसा चाहते हैं और जिनको अपने आने वाली पीढ़ी के लिए भी रोजगार टेंशन नहीं चाहिए। उनके लिए यह बिलकुल सुनहरा अवसर है।
जो कल था वह आज नहीं है जो आज है वह कल नहीं होगा। हर रोज परिवर्तन होगा। जो परिवर्तन के इस दौर में समयानुकल गाड़ी में सवार हो जाएगा वह निश्चत तौर पर अपनी मंजिल को पा जाएगा। सब बदल रहा है। आपको भी बदलना होगा। जो वक्त की ट्रेन में सवार नहीं होता वह वहीं के वहीं खड़ा रह जाता है और बीता कल धूंधला होता जाता है और वर्तमान में कुछ समझ नहीं आता। इसलिए अभी भी वक्त है आइए और सवार हो जाएइए ‘‘हर्बलधारा’’ की नेटवर्किंग ट्रेन में। जो पहले आएगा वही पहले पाएगा। पुरे सिस्टाम में मेचिंग और नेटवर्किंग का ही मुख्य आधार है। बहुत ही आसान और बहुत ही सरल सिस्टम की बागडोर कंपनी ने नेटवर्किंग मैंबर्स के हाथ में ही रखी है।
आइए समझते हैं सिस्टम कोः-
मेचिंग सिस्टम से होती है ज्योइनिंगः-कंपनी की सदस्यता लेने के लिए हमें मेचिंग सिस्टम में जाना पड़ेगा। चार प्रकार से कंपनी ने सदस्यता लेने की व्यवस्था रखी है। जिसमें 01. 1000 रुपये से, 1500 सौ से, 3600 से व 6000 से। ज्योइनिंग के साथ कंपनी आपको उतने का हैल्थकैयर का प्रॉड्क्ट देती है जितने आप पैसे लगाते हैं। इसके साथ जैसे ही आपकी राइट व लेफ्ट साइडों चालू होती हैं। ज्योंइनिंग के साथ ही आपको रिर्टन लौटना शुरू हो जाता है। पहले तो आपको 1000 पर 250 की रिर्टन मिलती है, 1500 सौ पर 500, 3600 पर एक हजार 6000 पर दो हजार की रिमेचिंग रिर्टन लौटता है। कुल मिलाकर आपका जो बिजनेस है केवल हजार या 1500 सौ से ही स्टार्ट हो जाता है और बाद में वह हजारों, लाखों और फिर करोड़ों तक पहुंचता है। वह कैसे। उसके लिए हमको खरीदी-विक्री सिस्टम में जाना पड़ता है।
क्या है खरीदी-विक्री सिस्टम ?
कंपनी के पास करीब 30 प्रॉड्क्ट हैं और आने वाले समय में प्रॉड्क्ट की संख्या लगातार बढ़ने वाली है। कंपनी का
![]() |
| Sanjay Dixit |
संजय दीक्षित
+91 8630588789



Comments
Post a Comment