अब गरीब भी पहुंचेगा डायरेक्ट सेलिंग से अमीरपुर, पहला स्टेप हजार, लाख और फिर करोड़पति का होगा मुकाम

अब गरीब भी पहुंचेगा डायरेक्ट सेलिंग से अमीरपुर, पहला स्टेप हजार, लाख और फिर करोड़पति का होगा मुकाम, नियम व शर्ते लागू
संजय दीक्षित
UP Hathras 25 जून, 18। समय बदल रहा है, सोचें बदल रही हैं। करोड़ों के ख्वाहब देखना अब बेमानी नहीं हैं। टाटा, बिड़ला या अन्य धनकुबेरों की श्रेणी में एक आम व्यक्ति भी पहुंच सकता है इस बदलते दौर में। पहुंच सकता नहीं है, हजारों पहुंच चुके हैं और क्रम जारी है। आप भी बन सकते हैं करोड़पति। बस सोच बदलनी होगी। अगर मन है करोड़पति बनने का तो चले आइए हमारे साथ। करते हैं एक और अध्ययन।
जय श्री राधे। गरीबपुर से अमीरपुर पहुंचने के बीच में पड़ने वाले समुद्र केलिए एक सेतू का कार्य कर रहा है डायरेक्ट सेलिंग (नेटवर्क मार्केटिंग) 
क्या है डायरेक्ट सेलिंग (नेटवर्क मार्केटिंग)ः- नेटवर्क मार्केटिंग का शुद्ध और सरल शब्दों में मतलब है कंपनी का वह शुद्ध और क्वालिटी प्रॉड्क्ट कंपनी से निकल कर सीधे उसके यूजर यानि प्रयोगकर्ता के पास पहुंचे। यानि एक ऐसा सिस्टम जिसमें यूजर यानि उपभोगकर्ता ही खरीददार हो और वह ही सेलकरने वाला यानि विक्रेता। जबकि पुराने सिस्टम ऐसा नहीं था। जिसकों हम ट्रेडीशनल बिजनेस (Traditional business) पारंपरिक व्यापार कहते है। जिसमें कंपनी मान बनाती है, लेकिन वह कई कमीशनखोरों के बीच में होते हुए उपभोक्ता पर पहुंचता है और उसकी कीमत भी लगभग साठ से सत्तर गुनी बढ़ जाती है। यानि 30 या 40 रुपये का माल जब उपभोक्ता पर पहुंचता है तो उसकी कीमत लगभग 100 या उससे अधिक हो जाती है। 
क्या क्या लाभ हैं नेटवर्क मार्केटिंग केः- (Traditional business) पारंपरिक व्यापार में कुछ चंद लोग ही एक बड़ी रकम कमाते हैं। जबकि नेटवर्क मार्केटिंग में पूरी समूह को उस कमाई का शेयर मिलता है। परिणाम न बेमानी, न चतुराई और न अधिक पढ़ाई का ही ज्ञान इस बिजनेस की खाशियत में आते हैं। इस बिजनिस में कोई बहुत बड़ा इनवेस्ट्मेंट भी नहीं करना होता है। ज्यादातर सिस्टम ऐसे हैं कि केवल दुकान बदल दो अर्थात ट्रेडीशनल बिजनेस में बैठे उन लोगों द्वारा जो अशुद्ध परोस रहे हैं, से बचेंगे और खाने या उपभोग के लिए मिलेंगी बिलकुल शुद्ध उपभोग की वस्तुएं। दुकान बदलने से आपके घर में भी आएगा पैसा, मगर कैसा। जहां! यह चिंतनीय विषय है। डायरेक्ट सेलिंग से जो पैसा आपको मिलेगा वह बिल्कुल नंबर एक का होगा, लेकिन ट्रेडीशनल बिजनेस में यह संभव ही नहीं कि पैसा पूरी तरह से दिखाया जा सके और दर्शाया जा सके। डायरेक्ट सेलिंग में सामान खरीद से निर्धारित मूल्य से 20 प्रतिशत तक आपको सामान सस्ता मिलेगा, लेकिन ट्रेडीशनल बिजनेस से सामान खरीदने पर आपको निर्धारित किया गया मूल्य ही विक्रेता को देना होगा। अगर यह कहा जाय कि केवल सामान खरीदते और उसकी क्वालिटी ओरों को बताते, बताते आप पहले हजार पति, फिर लखपति और करोड़ पति की रैंज में पहुंच जाएंगे।  
क्या हैं इसके लिए नियम और शर्तेंः- अगर नेटवर्क मार्केटिंग के दिग्गजों की माने तो इसके लिए भी कुछ
नियमों को फॉलो करना पड़ेगा और बनाई गई कुछ शर्तों का पालन करना होगा। मसलन, जमे रहें, मोटीबेटरों को लगातार सुनते रहें। जिस कंपनी से जुड़े हैं उसके सिस्टम को बारीकी से समझें और उसकी शर्तों को पूरा करते रहें। काम अपनी सामर्थ के अनुसार करें, लेकिन बिचलित न हों, लगातार जमे रहने वाले को ही निश्चित सफलता मिलेगी। नेगेटीबिटी फेलाने वाले दुश्मनों से साबधान रहें। नेटवर्क मार्केटिंग एक सिस्टम है, सिस्टम से संबंधित शिक्षा के छात्र बने रहें और लगातार सीखते रहें तो एक वर्ष की मेहनत ही आपको अपना रास्ता दिखा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार