जितना पुराना होगा उतना ही अधिक पैसा होगा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में

श्री गणेशायनमः
जय जय जय हनुमान गुसांइ, कृपा करो गुरुदेव की नाई।।
जितना पुराना होगा उतना ही अधिक पैसा होगा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में
UP Hathras 22 जून, 18। नेटवर्क मार्केटिंग को हम दुनिया का भविष्य कहें तो गतल नहीं
इन कारणों पर नजर डाले तो निश्चित समर्थन मिलेगा
प्रस्तावनाः-नेटवर्क यानि एक के बाद एक नई कड़ियों को जोड़ने वाली वह प्रक्रिया जो सभी को कहीं न कहीं किसी न किसी कारण से प्रोत्साहित करती हो, समर्थन देती हो, को नेटवर्क कहते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग यानि नेटवर्क के माध्यम से चलने वाले व्यापार से यहां पर ताल्लुक हैं। अगर आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस में नए है, तो आपका यहां पर स्वागत है। बताने जा रहे हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग 21 वी सदी का उत्तम व्यापार क्यों होने वाला है। 
क्यों करें नेटवर्क मार्केटिंगः-इस भागदौड़ भरी जिंदगी में थोड़ा सा वक्त निकालना मुश्किल होता है। आदमी भी मशीनी जिंदगी जी रहा है। खासकर बड़े-बड़े शहरों में तो समय निकालना लोगों के लिए काफी मुश्किल काम है और नेटवर्क मार्केटिंग में वक्त की ज्यादा आवश्यकता ही नहीं है। जहां पर भी हो जितना भी हो थोड़ा सा समय निकालने से ही नेटवर्क मार्केटिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है। यहां पर यह कहना वाकई उचित है कि नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस को अपनाना बहुत ही आसन है। क्योंकि इसमें आपको थोडा सा समय दे कर के ही कम पैसे में ही कार्य आरंभ हो जाता है। सही मायने में तो नेटवर्क मार्केटिंग में इनवेस्टमेंट्स लगभग शून्य ही है।
क्या है नेटवर्क मार्केटिंगः-किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपको समझना पड़ेगा कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है। यह कटु सत्य है कि दुसरे किसी भी काम की तरह ही नेटवर्क मार्केटिंग भी समय और धैर्य मांगती है। एक पुरानी कहावत है ‘‘हाथ पै सरसों उगाना’’ यानि तुरंत तो कुछ नहीं होता। कुछ पाने के लिए लगातार करते रहना होता है और वक्त का इंतजार करना पड़ता है। धीरे-धीरे बिजनेस में सफलता मिलती है, लेकिन लगन लगाने से। ठीक इसी प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग में भी धैर्य प्रथम कड़ी है, लेकिन यह सत्य है कि पहले कम और फिर धीरे-धीरे इतना पैसा बनता है कि आप सोच भी नहीं पा सकते। बहुत से लोग इसमें आते हैं, लेकिन धैर्य के अभाव में या समझ न आने पर वह इसमें कार्य नहीं कर पाते और लीग से हट जाते हैं। यहां पर अपनी असफलताओं को वह नेटवर्क मार्केटिंग पर थोपते हैं, लेकिन कमी काम में नहीं बल्कि उनमें खुद होती है। क्योंकि वह नेगेटिव हो जाते हैं और समाज में भी नेगेटीबिटी फेलाते हैं। इस प्राकर के लोगों से अच्छे नेटवर्कर को उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए। क्योंकि पास रहने पर वह आपको भी नेगेटिब कर सकता है।
यहां पर हम आपको कुछ करणों पर प्रकाश डालते हुए बताएंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग आने वाले वक्त का
दमदार व शसक्त व्यापार है। आने वाले समय में सभी कंपनियां अपने लिए नेटवर्क तैयार करेंगी और करना शुरू भी कर दिया है।
इन बातों पर रखें ध्यानः-अपने लिए कार्य करें या दूसरों के लिए, आर्थिक आजादी के लिए कार्य करें यानि पैसे की स्वतंत्रता, हर वर्ष होगा इनकम में इजाफा, इंटरनेट ने दी नेटवर्क मार्केटिंग को ताकत, जीवन और परिवार को देता है सिक्यूरिटी, अपना रिटार्यमेंट्स अमीरी में करना है तो करें नेटवर्क मार्केटिंग, बच्चों के भविष्य को करना है सिक्यौर तो करिए नेटवर्क मार्केटिंग।

Comments

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार