अगले सात वर्षों में डायरेक्ट सेलिंग भारत में पहुंच सकता है 15 से 2 0 बिलयन डॉलर तक

अगले सात वर्षों में डायरेक्ट सेलिंग भारत में पहुंच सकता है 15 से 2 हजार बिलयन डॉलर तक
संजय दीक्षित
UP Hathras 27 जून, 18। अगर डायरेक्ट सेलिंग से जुड़ कुछ विद्वजनों की माने तो आगामी करीब सात वर्षों में भारत के भीरत डायरेक्ट सेलिंग बहुत बड़ा मुकाम बनाने जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत के भीतर इतने समय में करीब 15 से 20 बिलियन डॉलर तक पहुंत सकता है।
जीहां! ऐसा ही मानाना है नेटवर्क मार्केटिंग के गणितज्ञों का। अगर बात करें हम रुपये में डॉलर की तो लगभग 15 सौ से 2 हजार करोड़ रुपयों की। यही नहीं इसके बाद तो नेटवर्क मार्केटिंग की वह आंधी आने की संभावना है कि जो नेटवर्कर है उसका भारत में भी कुछ अलग ही जलजला होगा। अगर माने तो जिस प्रकार की शख्सियत आज आईएएस व आईपीएस के अलावा अच्छे उद्यमी की होती है ठीक उसी प्रकार नेटवर्कर बिजनिसमैन का एक अलग ही कद होगा। आज की स्थति अगर देखें तो इस कारोबार में छोटे, उद्यमी, मध्य वर्गीय छोटे बिजनेस मैन तेजी से डायरेक्ट सेलिंग को अपना कर अपने बिज़नेस को बढाने में लगे है। एक रिपोर्ट में की माने तो पूर्व में डायरेक्ट सेलिंग का बिज़नेस करीब 75 बिलियन तक गिरा था, लेकिन पिछले 4 सालो में 16 प्रतिशत की दर से जो डायरेक्ट सेलिंग में इजाफा भारत में हुआ है, इससे भारत में बहुत सारी कंपनीज को आकर्षित किया है और  डायरेक्ट सेलिंग में आने के लिए सोचने पर मजबूर हो चली हैं। 
कहा तो यह भी जा रहा है कि भारत में डायरेक्ट सेलिंग का बिज़नेस लगभग 20 बिलियन तक बढेगा क्योंकि मिडिल क्लास फैमिलीज़ भी अब डायरेक्ट सेलिंग के बिज़नेस से जुड रही हैं। क्योंकि कंपनीज उनको मोटा मुनाफा देने वाली है। इन कंपनियों द्वारा लोगों को डायरेक्ट सेलिंग में आने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में डायरेक्ट सेलिंग के प्रति ऐसा माहोल तैयार किया जाए जिससे की लोगों जुड़ने में आसानी हो और किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की राजधानी दिल्ली में तेज़ी से लोग डायरेक्ट सेलिंग की तरफ आगे बाडे हैं। एक आंकलन के मुताबिक बीते पांच वर्षों से लगातार लोग जुड़ रहे हैं और इनकी संख्या करीब हर वाल 75 से 80 हजार डायरेक्ट सेलिंग मार्केटिंग से जुड़ने की मानी जा रही है। 
देखा यह भी जा रहा है कि रहने के और जीने के खर्चे बहुत बड़ते जा रहे है और एक साधारण नौकरी में इतना पैसा नहीं है तो इसलिए भी लोग इसको एक्स्ट्रा इनकम के सोर्स के तौर पर देखते हुए अपना रहे है। जानकारों की माने तो केवल दिल्ली एनसीआर में ही डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस से 2025 तक लोग खुद 6 से 7 लाख की संख्या में डायरेक्ट सेलिंग को अपना कर खुद और अपने ने नीचे लोगों को नेटवर्किंग के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। इन हालातों को अगर उठाकर देखें तो यह कहा जाना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में भारत के दिल्ली-नोएडा एंसीआर के अलावा पूरे भारत में नेटवर्किंग मार्केट काफी अच्छी ग्रोथ करने जा रहा है। यही नहीं सरकारें भी अब इसकी पॉबर को समझ चुकी हैं क्योंकि रोजी-रोजगार के लिए डायरेक्ट सेलिंग अहुत ही अच्छा और लोगों के लिए सरल माध्यम है। यही परिणाम है कि 2025 तक भारत में मौजूदा स्थिति के चलते करीब 1500 से 2000 बिलियन तक का इजाफा और होने वाला है। अगर आप भी कहीं और सोच रहे हैं या भटक रहे तों मंथन जरूर करिएगा और आने वाला समय तो डायरेक्ट सेलिंग का ही है। क्योंकि कम पूंजी और थोड़ा सा वक्त नेटवर्क मार्केटिंग को दिया जाए तो अच्छा पैसा आ सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

पांच दशक चार वर्ष के "जी+वन" भ्रमण की यात्रा में अगर कोई अपकृत्य हुआ है तो क्षमां की आकांक्षा है

क्या है सोमवार प्रदोष व्रत ? क्यों करना चाहिए ? 07 जून 2021 (Today'strend)

नेटवर्किंग में साथ काम करना पड़ता है और सभी स्वप्न होते हैं साकार