ओरों के लिए क्यों अपने लिए बेचोगे तो बनोगे करोड़ पति
ओरों के लिए क्यों अपने लिए बेचोगे तो बनोगे करोड़ पति पढ़ने लिखने के बाद भी नौकरी कब मिलेगी ? अपना घर कब खरीदेंगे ? क्या मेरे नसीब में गाड़ी खरीदना लिखा है ? बेटी की शादी कब होगी ? बीमारियां पीछा नहीं छोड़ रही ? संजय दीक्षित यह ही नहीं और भी बहुत सारे प्रश्न आपके लिए दिन में चेन से बैठने नहीं देते और रात में नींद आने नहीं देते आखिर आप करें तो करें क्या। क्योंकि सारी की सारी जढ़ आमदनी की है। खराब स्वास्थ्य को आखिर कब तक संभालें। क्योंकि दवाएं आपको जब तक साथ देंगी, तब तक आप उन्हें खरीदते रहेंगे, लेकिन खरीदें तो खरीदें कहां से। क्योंकि उनके लिए भी पैसा चाहिए। अब पैसा पहले घर खर्च के लिए निकालें कि इन दवाओं के लिए। जी हम तो कहते हैं ऐसा कुछ क्यों नहीं करते कि कहाबत सिद्ध हो कि ‘आम के आम और गुठलियों के दाम’। हां हमारे पास इसका समाधान है, लेकिन आप माने तब ना अभी और सोचलो, समझ लो एक-एक मिनट कीमती है। जो मिनट आपकी निकल रही है वह दोबारा आपके जीवन में नहीं आएगी। दिन वही वही आएगा, रात वही आएगी, लेकिन निकला हुआ समय कभी भी वापस नहीं आएगा अब अपने सभी दुखां को द...