अगले सात वर्षों में डायरेक्ट सेलिंग भारत में पहुंच सकता है 15 से 2 0 बिलयन डॉलर तक
अगले सात वर्षों में डायरेक्ट सेलिंग भारत में पहुंच सकता है 15 से 2 हजार बिलयन डॉलर तक संजय दीक्षित UP Hathras 27 जून, 18। अगर डायरेक्ट सेलिंग से जुड़ कुछ विद्वजनों की माने तो आगामी करीब सात वर्षों में भारत के भीरत डायरेक्ट सेलिंग बहुत बड़ा मुकाम बनाने जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत के भीतर इतने समय में करीब 15 से 20 बिलियन डॉलर तक पहुंत सकता है। जीहां! ऐसा ही मानाना है नेटवर्क मार्केटिंग के गणितज्ञों का। अगर बात करें हम रुपये में डॉलर की तो लगभग 15 सौ से 2 हजार करोड़ रुपयों की। यही नहीं इसके बाद तो नेटवर्क मार्केटिंग की वह आंधी आने की संभावना है कि जो नेटवर्कर है उसका भारत में भी कुछ अलग ही जलजला होगा। अगर माने तो जिस प्रकार की शख्सियत आज आईएएस व आईपीएस के अलावा अच्छे उद्यमी की होती है ठीक उसी प्रकार नेटवर्कर बिजनिसमैन का एक अलग ही कद होगा। आज की स्थति अगर देखें तो इस कारोबार में छोटे, उद्यमी, मध्य वर्गीय छोटे बिजनेस मैन तेजी से डायरेक्ट सेलिंग को अपना कर अपने बिज़नेस को बढाने में लगे है। एक रिपोर्ट में की माने तो पूर्व में डायरेक्ट सेलिंग का बिज़नेस करीब 75 बिलियन तक ...