इसको पढ़ने से आपका भाग्य बदल जायेगा
*भाग्य बदलना है तो इसको पढ़ो*👇 आपने इस कहानी को मन, बुद्धि और और ध्यान से पढ़ा तो निश्चित ही *आपका भाग्य बदल जायेगा।* कहानी 👉 एक व्यक्ति जिसकी मृत्यु होने वाली थी, लेकिन उसको पता नहीं था ? उसके दरवाजे पर अचानक मानव भेष में मृत्यु के देवता यमराज पहुंचते हैं और दरवाजा खटखटाते हैं। वह व्यक्ति आता है तो यमराज कहते हैं बहुत प्यास लगी है, क्या पानी मिलेगा ? वह व्यक्ति अंदर जाता है और उन्हें (यमराज) को पानी का ग्लास दे देता है। पानी पीने के बाद, यमराज कहते हैं मैं यमराज हूँ। तुम्हारा समय पूरा होने वाला है और तुम्हे लेने आया हूँ। यह सुनते ही उसकी हालता खराब हो जाती है और वह डर जाता है। यमराज कहते हैं! डरो मत तुमने मुझे पानी पिलाया है। यह लो डायरी तुम्हारे पास पांच मिनट का वक्त है, इसमें जो लिख दोगे वही हो जायेगा। यह सुनते ही उसके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जाती है। क्योंकि अभी तो उसको मौत के दर्शन हो रहे थे और अचानक जीवन की खुशी मिली। उसने यमराज से वह भाग्य बदलने वाली डायरी और पैन लिया। जैसे ही उसने डायरी का *पहला* पन्ना खोला दंग रह गया। उसमें लिखा था...