हर व्यक्ति का पैसा कमाने में अच्छा प्लेटफॉर्म है हर्बलधारा
हर व्यक्ति की सफलता का प्लेटफॉर्म है हर्बलधारा : सीएमडी - स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान है हर्बलधारा: डाॅ. महेश - कृषि और घरेलू प्राडक्टों को प्रयोग में लाकर मन चाही दौलत कमाई जा सकती है : रूबी डायरेक्टर बरेली। एक समय था जब बरेली के बाजार में झुमका गिरा था, लेकिन अब हर्बलधारा का विश्वास पहुंचा है। जो झुमका को तो उठाये या नहीं, लेकिन बरेली के लोगों में छुपे आत्मबल व आत्मविश्वास को उठाकर गिरी आत्मनिर्भरता की ओसत को सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचाने का कार्य करेगा, मगर सिस्टम से चलने की आदत को जीवन में सुमार करने का अनवरत अभ्यास अपने अंदर डालना पड़ेगा। जी हाँ हम बात बरेली में हुई लीडर काउंसलिंग ट्रेनिंग की कर रहे हैं। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएमडी श्री आरके यादव व विशिष्ट अतिथि डाॅ.श्री महेश दिखनवार और रूवी डायरेक्टर ठा. रमेशचन्द्र मौजूद थे। ट्रेनिंग का मुख्य विषय थे :-👇🏻 ● आखिर जीवन में क्यों जरूरी है हर्बलधारा बिजनेस ? ● इसे कौन-कौन कर सकता है ? ● क्या इस बिजनेस से हम अपने सभी सपनों को साकार कर सकते हैं ? ...