Posts

Showing posts from March, 2019

चर्चा करोगे तो भी पैसा आएगा, खर्चा करोगे तो भी पैसा आएगा हेना कमाल का सिस्टम

Image
चर्चा से पैसा, खर्चा से भी पैसा और राॅयल्टी जैसी इनकमः देवेश Devesh Senghar -आने वाला समय हर्बलधारा सिस्टम का, हर क्षेत्र में होंगे हर्बलधारा के सफल लोग नोएडा।  प्राॅड्क्ट की क्वालिटी, बाजार से मिलाता-झुलता मूल्य और उसमें भी 30 दिन में मनीबेक गारंटी। मसलन तीस दिन के अंदर आपको माल पसंद नहीं है तो वापस हो जाएगा। भारतीय कानून यानि गाइड लाइन के हिसाब से वर्क करने वाली कंपनी ही मतलब स्वदेशी माल। जिसके बिकने से भारत होगा समृद्ध। क्योंकि माल पक्के बिल पर बिकेगा तो निश्चित तौर पर सरकार को टेक्स मिलेगा। यह सारी खासियतें ही पहचान कराती हैं डायरेक्ट सेलिंग का। यह तो निश्चित है कि 2015 में डायरेक्ट सेलिंग में बहुत बड़ा उछाल आने वाला है और ट्रेडीशनल दिन प्रति दिन फाॅलडाउन में जा रहा है। मीटिंग में शामिल पुरुष डायरेक्ट सेलर यह उद्गार वरिष्ठ मोटीवेटर देवश सेंगर ने नोएडा में हुई हर्बलधारा की एक बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि वक्त की मांग के हिसाब से कार्य करने वाला हर्बलधारा नेटवर्क आने वाले समय में लोगों की मजबूरी बनने वाला है। क्योंकि इससे ज्यादा सरल और सगुम प्ला...