सीखेंगे तो कमाएंगे करोड़ों, पीढ़ियों के लिए भी दे जाएंगे करोड़ों का बिजनेस
सीखेंगे तो कमाएंगे करोड़ों, पीढ़ियों के लिए भी दे जाएंगे करोड़ों का बिजनेस -डायरेक्ट मार्केटिंग के लिए सीखना जरूरी व्यक्ति का स्वभाव होता है कि जिस माहौल में रहता है, बस उसी जैसा करना चाहता है, लेकिन दुनिया में आगे वह बढ़ता है जो कुछ अलग करता है। उसको या तो अनुभव होता है यानि जानकारी या फिर मुद्रा लाभ (इनकम यानि पैसा) मिलता ही है। कुल मिलाकर उसके दोनों हाथों में लड्डू होते हैं, लेकिन लड्डू जभी होते हैं, तबकि वह कुछ अलग करता है अर्थात वह ठानलेता है कि कुछ अलग करना है और कुछ अलग तभी कर पाता है, जबकि वह सीखता है। क्या समझे आप ? अगर समझ में आएगा तो निश्चित बदलाव आएगा। समझमें नहीं आया है तो बार-बार समझने का प्रयास करिएगा। समझना तो पड़ेगा ही। क्योंकि बिना समझे आपको कोई लाभ होने वाला नहीं हैं। जो समझते नहीं है वह आम (भीड़ में चलने वाला एक मामूली आदमी) की गिनती में आते हैं, लेकिन जो समझते हैं वह धीरे-धीरे आम से खास (भीड़ से अलग चमकने वाला व्यक्ति जैसे सचिन तेंदुल्कर, अमिताभ बच्चन, नरेंद्र मोदी आदि) बनते जाते हैं। क्योंकि समझने से बौद्धिकता की श्रेणी बढ़ती है, समझने से रास्ते खुलते हैं और स...