नौकरी क्यों खुद का व्यापार करिए बिना रिस्क के, पैसा भी एक नंबर का
नौकरी क्यों खुद का व्यापार करिए बिना रिस्क के, पैसा भी एक नंबर का -आपका व्यापार करेगा आपके सपने को साकार, नई पीड़ी को भी मिलेगा रोजगार औरों के भी सपने होंगे साकार हाथरस 08 अक्तूबर, 18। ‘‘कल करे सो आज कर फिर करेगो कब। कल में परिलय होएगी फिर करेगो कब।।’’ गोस्वामी तुलसीदास महाराज की यह लाइनें स्पष्ट रूप से डायरेक्ट सेलिंग की ओर इशारा कर रही हैं। क्योंकि आने वाले समय में नौकरी तलाशने वालों के सामने बड़ी दिक्कत आने वाली है। जो अपना कार्य करना चाहते हैं। जो बिना पैसा लगाए व्यापार करना चाहते हैं। जो बिना किसी रिस्क के और बिना किसी झंझट के बिजनेस करना चाहते हैं। जिनको कोई टेंशन नहीं चाहिए, लेकिन पैसा चाहिए। जो नंबर एक का पैसा चाहते हैं और जिनको अपने आने वाली पीढ़ी के लिए भी रोजगार टेंशन नहीं चाहिए। उनके लिए यह बिलकुल सुनहरा अवसर है। जो कल था वह आज नहीं है जो आज है वह कल नहीं होगा। हर रोज परिवर्तन होगा। जो परिवर्तन के इस दौर में समयानुकल गाड़ी में सवार हो जाएगा वह निश्चत तौर पर अपनी मंजिल को पा जाएगा। सब बदल रहा है। आपको भी बदलना होगा। जो वक्त की ट्रेन में सवार नहीं होता वह वहीं के वही...