प्रॉफिट में पार्टनरशिप: बिना रिस्क और बिना पैसा लगाये करें बिजनेस
अगर आप अपनी सफलता के लिए थोड़े से भी गंभीर हैं तो कृपया इसको अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇 अक्सर लोगों को जुड़ने और जोड़ के काम से एलर्जी सी हो गयी है। हो भी क्यों नहीं। क्योंकि लोग अधूरे ज्ञान के साथ आते हैं और लोगों के विश्वास को तोड़ जाते हैं। इसीलिए आपकी सोच बन जाती है कि मैं जूड़ने जोड़ने का काम नही करूँगा। मगर हमको पुन: मंथन करना होगा। हम जो कार्य करने जा रहे हैं क्या वह सही है अर्थात इस कार्य से किसी को ठेस तो नहीं पहुँचेगी। सही-गलत के लिये पहले हमें यह निर्णय करना होगा कि जो व्यक्ति, जो नेटवर्क हम को जुड़ने के लिए आमंत्रित कर रहा है, क्या वह सही हैं ? अगर आपने यहाँ सही निर्णय कर लिया तो निश्चित ही आप सफल हो जायेंगे। क्योंकि अगर सफल होना है तो नेटवर्क तो तैयार करना ही होगा। प्लीज समझने के लिये इस को अवश्य पढ़ियेगा। 👇👇👇👇 *क्या गूगल आपका रिस्तेदार हैं ?*क्या यूट्यूब आपका रिस्तेदार हैं ? क्या d2h वाला रिस्तेदार हैं ?क्या filipkart रिश्तेदार हैं? क्या अमेजोन रिस्तेदार हैं ?* *ऐसे बहुत से उदाहरण हैं 👉 समझिए जैसे बाइक एजेंसी, कपड़े वाला...