वापू के स्वप्न में छुपा है हर व्यक्ति के करोड़ पति बनने का राज
वापू के स्वप्न में छुपा है हर व्यक्ति के करोड़ पति बनने का राज -जब शास्त्री के नारे को मिलेगा सम्मान और हर व्यक्ति को मिलेगा काम तो देश के विकास को निश्चित तौर पर मिलेगा बल वही होगा देश का आत्मबल अच्छे दिनों को लेकर देश और आमजन में गहरी चर्चा है, लेकिन अभी तक अच्छे दिन आए हैं या नहीं ?, आएंगे या नहीं ?, आ सकते हैं या नहीं ? इन बिंदुओं पर शायद कम ही लोग चर्चा में शामिल हैं। जबकि मोहनदास कर्मचंद गांधी यानि राष्ट्रपिता का सपना था कि हर हाथ को काम और हर पेट को रोटी हो। सच मायने में जब तक वापू का यह सपना पूरा नहीं होगा तो अच्छे दिन आने वाले नहीं है। अच्छे दिनों की चर्चाएं तो होती रहेंगी, लेकिन अच्छे दिन तभी आएंगे जब वापू का सपना पूरा होगा। वापू के स्वप्न पर टिके हैं देश के अच्छे दिन अगर देश में अच्छे दिन लाने हैं तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वप्न पूरा करना ही होगा। वापू का स्वप्न यानि हर हाथ को काम और हर पेट को रोटी। सोचिए क्या यह स्वप्न आसानी से पूरा हो सकता है। अगर हो सकता तो अब तक देश में कई सत्ता परिवर्तन हुए चर्चाओं को तूल मिली और सत्ता में पहुंचते ही चर्चाओं पर वि...